Dainik Haryana News

Dengue : देश में फैल रहा डेंगू, लोगों की जा रही जान

 
Dengue : देश में फैल रहा डेंगू, लोगों की जा रही जान
Health and Family Welfare Department: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला शहीद भगत सिंह नगर ने बरसात के मौसम में डेंगू पर समय पर नियंत्रण के लिए 'हर शुक्रवार को डेंगू पर जाएँ' नारे के साथ सामुदायिक भागीदारी को और बढ़ाने के लिए रोकथाम जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अवसर पर उपायुक्त एस. नवजोत पाल सिंह रंधावा ने आज जिला प्रशासनिक परिसर में जिला स्तरीय समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित डेंगू विरोधी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Dainik Haryana News,Dengue In India(New Delhi): इस अवसर पर उपायुक्त ने जागरूकता रैली में भाग लेने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों पर समय पर नियंत्रण के लिए व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है। जागरूकता के लिए सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने में समय लगता है। ऐसा करने के लिए। उनका कहना है कि इन वेक्टर को रोकने के लिए हमें मिलकर लड़ना होगा। उसके बाद ही हम अपने देश में डेंगू का प्रभाव कम कर सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी हितधारक विभागों को सचेत करते हुए कहा कि इस बार भारी बारिश की स्थिति में हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, इसलिए मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए घर-घर सर्वेक्षण और जांच के प्रति जागरूक रहना होगा। गतिविधियों में तेजी लाने के साथ ही फॉगिंग आदि के कार्य में भी कोई कसर न छोड़ी जाय। READ ALSO :Brain Tumor: इन मोबाइल फोन से बढ़ रही ब्रेन ट्यूमर की बीमारी! जानें क्या हैं लक्ष्ण इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि डेंगू एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से फैलता है. यह मच्छर केवल दिन में काटता है और डेंगू मच्छर एक सप्ताह में अंडे से पूर्ण मच्छर बन जाता है। इसलिए, डेंगू के लार्वा पैदा करने वाले स्थान (जैसे कूलर, गमले, रेफ्रिजरेटर ट्रे और पानी से भरे अन्य कंटेनर आदि) को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। डेंगू की रोकथाम के लिए अपने आस-पास की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है। शरीर को ढकने, टंकियों को ढकने और मच्छरदानी का प्रयोग करने से डेंगू और मलेरिया से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से डेंगू की रोकथाम के लिए सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों के सहयोग से ही जिले को डेंगू मुक्त बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आजकल ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे पूरा शरीर ढका रहे। अगर किसी को डेंगू से पीड़ित होने का संदेह हो तो तभी जाकर आप अपनी पास के अस्पताल में जांच करवाएं। देश के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू का इलाफ फ्री में किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. राकेश पाल ने बताया कि बरसात के मौसम में मैडेनजर मच्छरों का उत्पादन बढ़ जाता है। इससे डेंगू बुखार फैलने का खतरा बढ़ जाता है। READ MORE :ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए SSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती डेंगू बुखार से खुद को और समाज को बचाने के लिए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आस-पास साफ-सफाई रखें। मच्छरों के प्रजनन के स्रोतों को ख़त्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार को डेंगू के खिलाफ एक अभियान चलाया जाना चाहिए, जिसके तहत लोगों को कार्यालयों और घरों में कूलर, रेफ्रिजरेटर ट्रे, पक्षियों के लिए पानी के कटोरे सहित बर्तनों को साफ करना चाहिए और घर में अतिरिक्त कबाड़ आदि का निपटान करना चाहिए। . उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई दें, जिसमें तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते आदि शामिल हैं, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें। जाकर जांच करानी चाहिए। ठा. को. राज्य के सभी सरकारी अस्पताल मुफ्त डेंगू बुखार परीक्षण और उपचार प्रदान करते हैं। समूह समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लोगों से अपील की कि वे डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग दें।