Dainik Haryana News

Dhawan Post React Akshay Kumar: धवन की पोस्ट को देख इमोशन हुए अक्षय कुमार, होंसला रख शिखर

 
Dhawan Post React Akshay Kumar: धवन की पोस्ट को देख इमोशन हुए अक्षय कुमार, होंसला रख शिखर
Shikhar Dhawan Post: शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के रिश्ते की कडवाहट बढ़ती ही चली गई जिसके चलते दोनों अलग हो गए। बिते कुछ महीने पहले दोनों का तलाक भी हो चुका। इस बीच कोर्ट ने आदेश दिया था कि आस्ट्रेलिया में रह रही आयशा मुखर्जी उनके बेटे को शिखर से मिलवाने के लिए इंडिया लेकर आए लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। Dainik Haryana News: Shikhar Dhawan And Akshay Kumar(ब्यूरो): शिखर धवन का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहते हैं। बेटा आपको वयक्तिगत रूप से देखे 1 साल हो गया और पिछले 3 महीने से मुझे हर जगह से ब्लाक कर दिया गया। में आपके जन्मदिन पर वही तस्वीर शेयर कर रहा हूं। भले ही मुझे आपसे मिलने नहीं दिया जा रहा, लेकिन पापा हमेशा आपके साथ हैं। पापा हमेशा आपको याद करते हैं और पॉजिटिव रहते हैं। हंसते हुए रहता हूं। उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब हम दोनों फिर से मिल पाएंगे। Read Also: Ind vs Sa Test Highlight: भारत को मिली करारी हार के बाद, फिर टूटी उम्मीद में आपको देख नहीं पा रहा हूँ, लेकिन हर दिन आपके लिए पोस्ट शेयर करता रहता हूं आपको बताने के लिए की में क्या कर रहा हूं और मेरे जीवन में क्या नया चल रहा है।

खिलाड़ी अक्षय कुमार हुए भावुक(Dhawan Post React Akshay Kumar)

शिखर धवन की इस पोस्ट को पढ़ते हुए अक्षय कुमार भी भावुक हो उठे। अक्षय कुमार लिखते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में काफी भावूक हुआ हूँ। एक पिता होने के नाते में जानता हूँ अपने बच्चों को न देख पाना और उनसे न मिल पाना कितना दर्दनाक होता है। Read Also: Budget 2024 : इस बार बजट में क्या हो सकते हैं ऐलान, सभी को इंतजार है 1 फरवरी का इससे बढ़कर दर्दनाक कुछ नहीं। हौसला रख शिखर लाखों लोग दुआ कर रहें हैं कि तुम अपने बेटे से जल्दी मिल सको। आपकी इस बारे में क्या राय है। हमें कमेंट कर जरूर बताएं।