Dainik Haryana News

Dhosi Hills : ढोसी की पहाड़ियों पर बनने जा रहा हरियाणा का पहला रोपवे, इतनी आएगी लागत

 
Dhosi Hills : ढोसी की पहाड़ियों पर बनने जा रहा हरियाणा का पहला रोपवे, इतनी आएगी लागत
Ropeway In Dhosi Hills : हरियाणा वासियों और पर्यटकों, तीर्थ स्थल पर जाने वालों के लिए एक सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। गौरतलब है, हरियाणा में ढोसी की पहाड़ियों में पहली बार 40 करोड़ की लागत से रोपवे बनाया जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News,Haryana Latest Update(चंडीगढ): हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में नारनौल से 8 किलोमीटर की दूरी पर तीर्थ स्थल के लिए ढोसी की पहाड़ियों पर रोपवे बनाया जा रहा है।ढोसी धाम महर्षि च्यवन की तपोस्थली है। यहां के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। अब सरकार इस तीर्थस्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की नई योजना लेकर आई है। इसी परियोजना के तहत रोपवे का भी निर्माण किया जाएगा। READ ALSO:Delhi News : दिल्ली मेट्रो के समय में बड़ा बदलाव, चेक करें टाइम लिस्ट! सावन माह की सोमवारी अमावस्या पर प्रसिद्ध धोसी तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। तब से रोपवे की जरूरत भी बढ़ गई है.महर्षि च्यवन की तपोस्थली ढोसी धाम नारनौल शहर से 8 ही किलोमीटर की दूरी पर है जो एक पौराणिक तीर्थ स्थल है। पर्यटन विभाग की मांग के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। जमीन पंचायत विभाग की है। संबंधित कार्रवाई पूरी होने के बाद वन विभाग समेत विभिन्न विभागों से एनओसी प्राप्त की जाएगी। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड( National Highway Logistics Management Limited) की एक टीम ने ढोसी धाम का दौरा किया है. एक बार परियोजना पूरी हो जाने पर, धोसी हिल क्षेत्र में एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में अपना स्थान ले लेगा। ढोसी पर्वत हरियाणा का एकमात्र पर्वत है जो लगभग 1,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंचता है। यहां पर्यटक पहाड़ तक पहुंचने के लिए केबल कार का सहारा लेंगे। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड( National Highway Logistics Management Limited) के तत्वावधान में एक निजी कंपनी एसपीवी द्वारा ढोसी पहाड़ियों पर जिले का पहला पर्यटन रोपवे बनाया जा रहा है। रोपवे करीब 870 मीटर लंबा होगा और इसकी लागत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रशासन की ओर से प्रोजेक्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. READ MORE :New Rail Line In Haryana : हरियाणा के इस जिले से लेकर दिल्ली तक बिछाई जा रही नई रेल लाइन, चलेगी हाई स्पीड ट्रेन महर्षि च्यवन( Maharishi Chyawan) ने इसी तीर्थ स्थल पर तपस्या कर जड़ी बूटियों की खोज की थी। महर्षि ने च्यवनप्राश की भी खोज की थी जो पूरे देश में आज मशहूर है। पौराणिक कथाओं का कहना है कि पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान इस तीर्थ स्थल पर शरण ली थी, इसलिए यह तीर्थ स्थल न केवल हरियाणा में बल्कि राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में भी प्रसिद्ध है।