Diesel Petrol Fraud: डीजल पैट्रोल भरवाते समय केवल जीरो नहीं, इस चीज पर भी दें ध्यान , चुना लगने से बचें
Jun 11, 2023, 15:45 IST
Latest update: आज कल डीजल पैट्रोल के दाम आसमान छूने को हैं। दोनों ही 100 रूपये के करीब पहुँच चुके हैं। ऐसे में पैट्रोल भरवाते समय अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपको चुना भी लग सकता है। Dainik Haryana News: #check Density(ब्यूरो): बहुत से तरीके हैं जिनसे आपके डीजल पैट्रोल की चोरी होती है। आप जीरो को देखते रह जाते हैं लेकिन इसके बाद भी आपके डीजल पैट्रोल की चोरी हो जाती है। इसलिए कहीं भी डीजल पैट्रोल भरवाते समय केवल जीरो पर ही ध्यान न रखें । एक बात का और विशेष ध्यान रखना जरूरी है। Read Also: Renault Duster का 7 सीटर मॉडल जल्द होने जा रहा लॉन्च, जानें कब की होगी लॉचिंग डेट वराना जीरो देखने के चक्कर में आपके साथ ठगी हो जाएगी। मेरे हिसाब से बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो डीजल यां पैट्रोल भरवाते समय Density पर ध्यान देते होंगे। ये Density डीजल पैट्रोल की शुद्धता से जुड़ी होती है जो सरकार दवारा ही सीधे तौर पर तय की जाती है। इसी को देख आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके दवारा डलवाए गए डीजल पैट्रोल में किसी प्रकार की मिलावट तो नहीं। मिलावट वाला तेल भरवाने से आपके पैसे तो बर्बाद होगे ही बल्कि सबसे बड़ी बात हजारों लाखों की आपकी कार बाईक मे भी दिक्कत आएगी। Read Also: Viral News : 28 साल की बहु ने 70 साल के ससुर से करी शादी, कारण जान रह जाओगे हैरान