Dainik Haryana News

 Discount On Car : 1 लाख में मिल रही कार, ये बैंक कर रहा नीलामी

 
 Discount On Car : 1 लाख में मिल रही कार, ये बैंक कर रहा नीलामी
Auto News : 30 प्रतिशत के ऑफर पर आपको दो पहिया और चार पहिया वाहन बैंक की और से दिए जा रहे हैं। जिसके बाद आपको 10 लाख रूपए की गाड़ी मात्र तीन लाख रुपए में मिल जाएगी। यानी इस साल महंगी कार लेने का सपना आपका पूरा हो सकता है। Dainik Haryana News :#New Car(चंडीगढ) : दोस्तों क्या आप भी कोई कार, बाइक, स्कूटर या स्कूटी लेने का प्लान कर रहे हैं तो आज से खबर आपके मन में तहलका मचा देगी। जी हां हर कोई चाहता है कि उसके पास अच्छी कार और मोटरसाइकिल हो लेकिन, बजट कम होने के कारण हम नहीं ले पाते हैं। अब आपको बजट की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि IndusInd Bank जब्त वाहनों की नीलामी करने जा रहा है जिसके बाद आपको महज ही एक लाख रुपए में कार और 20 हजार रूपए में मोटरसाइकिल दी जा रही है। READ ALSO : IPS Success Story: बोर्ड की परीक्षा में आए कम नंबर दुनिया नें कहा पढ़ाई में कमजोर, लेकिन आगे चलकर बने आईपीएस अफसर 30 प्रतिशत के ऑफर पर आपको दो पहिया और चार पहिया वाहन( Two wheeler and four wheeler) बैंक की और से दिए जा रहे हैं। जिसके बाद आपको 10 लाख रूपए की गाड़ी मात्र तीन लाख रुपए में मिल जाएगी। यानी इस साल महंगी कार लेने का सपना आपका पूरा हो सकता है। READ MORE : Small Business Ideas :  सिर्फ 25 हजार रूपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर माह होगी लाखों की कमाई इसके लिए बैंक आपको कार  बैंक आपको लोन(Bank Loan), कार का इंश्योरेंस(Car Insurance), गाड़ी की सरविस(Car Service), कार के लिए रोड असिस्टेंट, उसके बाद खराब होने के बाद गो मैकेनिक भी आपको बैंक की और से दिया जाएगा। इसके साथ-साथ कार का NOC सटिर्फिकेट भी साथ में दिया जाएगा