Dainik Haryana News

Disha Patani New Look : दिशा पाटनी का बिकिनी लुक देखकर, फैंस ने दबाई दातों तले उंगली

 
Disha Patani New Look : दिशा पाटनी का बिकिनी लुक देखकर, फैंस ने दबाई दातों तले उंगली
Disha Patani New Photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को तो आप सभी जानते ही है जो बेहद ही खूबसूरत है। लाखों करोड़ों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलों करतें है। वह एक नये बिकनी लुक में फोटों शूट करवाती हुई नजर आई हैं। आइए जानते है दिशा पाटनी के बिकनी लुक के बारे में Dainik Haryana News,Disha Patani Latest Photo (New Delhi ) :  बॉलीवुड में मशहूर एक्ट्रेस दिशा पाटनी आए दिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट फोटोज पोस्ट करती रहती है। हाल ही में दिशा पाटनी ने बिकनी में फोटोशुट करवाया है। दिशा को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। इंटरनेट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिशा पाटनी अक्सर एक्टिव रहती है। उनके हॉट फोटो शुट वाली तस्वारें सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हाल ही में दिशा पाटनी ने एक नया फोटोशूट करवाया है जिसमें वह बिकनी पहने हुए नजर आई। इंस्टाग्राम पर उनके किलर पोज को देखकर लोगों के होश उड़ गये।दिशा अपनी फिटनस को लेकर काफी लोकप्रिय है। Read Also :Health Tips : इन 8 तरह के लोगों भूलकर नही खान चाहिए सरसों का साग, हो सकते है ये नुकसान

दिशा के किलर पोज़ ने उड़ाए सबके होश

एक्ट्रेस दिशा पटानी का सेक्सी अंदाज वाला लुक सोशल मीडिया पर कई बार देखा गया है.दिशा अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है.इस समय उनकी बिकनी लुक वाली तस्वीर सबका ध्यान खींच रही है.उनके हॉट अंदाज वाले लुक्स को देख हर किसी के होश उड़े हुए हैं।

बिकिनी फोटोशूट वाली तस्वीर की दिशा ने पोस्ट

ऐक्ट्रेस दिशा पटानी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है.आपने दिशा को पहली दफा सुशांत राजपूत की फ़िल्म एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी वाली फिल्म में देखा होगा.जिसके बाद दिशा ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी,और फैन्स के दिलो में अलग जगह बना ली. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उन्होंने बिकिनी लुक वाली फोटो शूट कराई है.हालांकि ये उनके एक एड का प्रमोशन था. जिसकी दिशा ब्रांड अम्बेज्डर है। Read More : Sapna Chaudhary Dnce :हुसन का लाडा गाने पर सपना चौधरी के जबरदस्त ठुमके देख लोगों ने खोए होश

दिशा की हॉट पिक्चर देखकर यूजर्स कर रहे लाइकस

दिशा पाटनी के बिकनी लुक देखकर हर किसी का ध्यान उसकी तरफ आकर्षित हो रहा है। यूजर्स उनकी तस्वीरों पर खूब लाइकस और कमेंटस कर रहे है। वह बिकनी लुक में बिंदास नजर आ रही है। इससे पहले भी दिशा पाटनी के किलर लुक ने लोगों के दिलो को जीता है। दिशा पाटनी आने वाली कॅगुवा में नजर आएगी।