Dainik Haryana News

Doctors Protest: डाक्टरों नें मरीजों को दवाई की जगह खिलाने शुरू किए गोलगप्पे!

 
Doctors Protest: डाक्टरों नें मरीजों को दवाई की जगह खिलाने शुरू किए गोलगप्पे!
Doctors Protest Right To Health Bill: सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे एक डाक्टरों में एक डाक्टर नें अलग ही अंदाज में सरकार का विरोध प्रदर्शन किया जिसे लेकर वह डाक्टर सुर्खियों में आ गई।
 
Dainik Haryana News: Doctors Protest In Rajasthan: राजस्थान में डाक्टरों का विरोध प्रदर्शन लंबे समय से चल रहा है। डाक्टर लगातार विरोध कर रहे हैं। राइट टू हैल्थ का विरोध कर रहे डाक्टरों में कुछ का विरोध प्रदर्शन करने का अलग ही अंदाज सामने आया।   जिसे लेकर वह डाक्टर रातों रात वायरल हो गई। आपने डाक्टर को इंजेक्शन लगाते देखा होगा दवाई देते देखा होगा। लेकिन कभी एक डाक्टर को गोलगप्पे की रेहडी लगाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन करते देखा है।   Read Also: Business News : महज ही निवेश कर इस कंपनी के साथ शुरू करें बिजनेस, हर माह होगी लाखों की कमाई    दरअसल यह घटना सीकर के खीचड़ अस्पताल की है, जहां राइट टू हैल्थ बिल (R ight To Health Bill) के विरोध में अस्पताल की महिला डाक्टर अनिता चौधरी ने हॉस्पिटल के बाहर गोलगप्पे की रेहडी लगाली।   महिला डाक्टर से इस बारे में पुछे जाने पर डाक्टर अनिता चौधरी ( Dr. Anita Chowdhary)ने जवाब दिया की इस महंगाई के जामाने में गाड़ी को चलाने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा। वरना काम कैसे चलेगा। राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में डाक्टरों दवारा बाईक से रेली भी निकाली गई।   Read Also: Income Tax भरते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग सकता है चूना!   बाइक रैली एक खुले ग्राउंड से शुरू होकर कई जगहों से निकलती हुई कलेक्ट्रेट जाकर खत्म की गई। जहां डाक्टर राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में धरना दे रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि बिल वापसी तक धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।