Dainik Haryana News

Dolphin : अब गंगा में आपके साथ खेलेंगी डॉल्फिन

 
Dolphin : अब गंगा में आपके साथ खेलेंगी डॉल्फिन
UP News : डॉल्फिन को इंसान की दोस्त भी कहा जाता है। डॉल्फिन के साथ अगर आप दोस्ती कर लेते हैं तो आपके साथ खेलती भी हैं। अब से गंगा में काफी ज्यादा मात्रा में डॉल्फिन देखने को मिलेंगी जिससे आप खेल भी सकते हैं। Dainik Haryana News,Dolphin In Ganga(ब्यूरो): उत्तर प्रदेश की सरकार ने लुप्त हो रही गांगेय डॉल्फिन को प्रदेश का जलीय जीव घोषित कर दिया है। सरकार की इनकी संख्यो को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब से डॉल्फिन गंगा की लहरों में खेलती हुई नजर आएंगी। डॉल्फिन शरदा, गेरूआ, चंबल, सरयू और कुछ नदियों में पाई जाती हैं। गंगा में इनकी संख्या काफी ज्यादा है और गंगा का अपवाह यूपी में ही ज्यादा है। डॉल्फिन की संख्या भी यूपी में ज्यादा है यानी आंकड़ों की कमाने तो इन कुल संख्या दो हजार है। जिसमें से 1700 के आसपास यूपी में ही पाई जाती हैं। इसलिए इनकी संख्या को बढ़ाने और सरंक्षण की जिम्मेदार यूपी सरकार की ही बनती है।डॉल्फिन मछली नहीं मैमल जीव है, मछली अंडे नहीं देती है और डॉल्फिन में ज्यादा दिमाग भी पाया जाता है। यह जीव इंसानों का दोस्त होता है। READ ALSO :UP News : यूपी के इन गांवों में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, सरकार करेगी इतने करोड़ रूपये का निवेश डॉल्फिन पानी की सतह पर दिखाई देती हैं। प्रकृति में बनावट के कारण वह पानी में घुलनशील आक्सिजन को ग्रहण नहीं करती हैं। सांस लेने के लिए कुछ मिनटों के लिए उसे नदी की सतह पर आना पड़ता है जिसकी वजह से ये उन नदियों में मिलती हैं जो कम गहरी होती हैं। यमुना काफी गहरी है जिसकी वजह से उसमें कम संख्या में डॉल्फिन मिलती हैं क्योंकि सांस लेने के लिए उन्हें काफी दूरी तय करनी पड़ती है।

जागरूक अभियान :

संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार गंगा के तटवर्ती गांवों में व्यापक जागरूक्ता अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान में बताया जाएगा कि डॉल्फिन बेहद खास हैं और ये आपकी दोस्त हैं। इसलिए इनके संरक्षण में आपको हमारी सहायता करनी होगी।डॉल्फिन मछलियों की तरह अंडे नहीं देती हैं किसी भी स्तनधारी की तरह ही बच्चे पैदा करती हैं। इनकी प्रजनन क्षमता कम होती है जो तीन से चार साल के अंतराल पर एक मादा एक या दो ही बच्चों को जन्म देती हैं। READ MORE :Haryana Yojana : हरियाणा की बेटियों के लिए नई स्कूटी खरीदने के लिए मिलेंगे 50,000

बायोइंटिकेटर :

डॉल्फिन एक तरह से बायो इंडिकेटर का भी काम करती हैं। ये फ्रेश पानी में ये रहती हैं इनकी उपलब्धता यह बताती है कि ये बेहद ही खास हैं। ये अपनी आवाज से शिकार करती हैं। उनकी आवाज जब शिकार को टकराती हैं तो उन्हें उसकी मौजूदगी का पता चल जाता है।