Dainik Haryana News

Dream 11 में जीते 1.50 करोड़, लेकिन पुलिस ने मनाने नहीं दिया जश्न!

 
Dream 11 में जीते 1.50 करोड़, लेकिन पुलिस ने मनाने नहीं दिया जश्न!
Dream 11 Winner: Dream 11 एक गेमिंग बेट ऐप है, जिसमें बड़ा इनाम 1.50 करोड़ का है। Dainik Haryana News: Inspector Somnath Jhende Win Dream 11 First Price(ब्यूरो): एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी टीम बनाई और पहले नंबर पर टीम आई और 1.50 करोड़ जीत गया। जीत का जश्न अभी खत्म हुआ नहीं था कि पुलिस आन पहुंची और जांच के आदेश दे दिए। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया और इसमें एक पिंपरी चिंचवाडा में तैनात इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने Dream 11 में टीम बनाई और वो 1.50 करोड़ जीत गए। Read Also: Fukre 3 Box Office Collection Day 14: फुकरे 3 ने चुपके से कमा लिए 100 करोड़, 14 वें दिन की इतनी कमाई इसके बाद सोमनाथ जश्न मना ही रहे थे कि पुलिस पहुंच गई और जांच के आदेश दिए की कोई अधिकारी सर्विस करते हुए लाटरी खेल सकता है यां नहीं, यह नियमों के खिलाफ तो नहीं । इस साल एक ट्रक ड्राइवर भी जीता था डेढ़ करोड़ का इनाम। ट्रक ड्राइवर शाहबूदिन ने IPL में कोलकाता और पंजाब के बीच 49 रूपये की टीम बनाई और 3 साल बाद किस्मत चमकी और 1.50 करोड़ का पहला इनाम जीत गया। Read Also: Relationship : ये आदतें आपके रिश्ते को कर सकती हैं तबाह, कभी ना करें ऐसी बातें दोनों ही विजेता ने इस गेमिंग ऐप के बारे में बताते हुए कहा की आपको इसकी आदत भी लग सकती है और पैसे का नुकशान भी हो सकता है। खेलते समय ध्यान से खेलें। ऐसा करने से पहले अच्छी तरह से सोच लेना चाहिए।