Dream Girl 2 Box Office Collection Day 4: आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने चौथे दिन दी गदर 2 को पटकनी
Aug 29, 2023, 10:33 IST
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को रिलीज हुए 4 दिन होने को आए, फिल्म ने रिलीज होते ही अच्छी कमाई करनी शुरू कर दी और इस समय चल रही गदर 2, ओएमजी 2 और जेलर के बीच अपनी जगह बनाने में सफल रही। ड्रीम गर्ल 2 ने चौथे दिन भी की अच्छी कमाई गदर 2 के तुफान से आगे निकली। Dainik Haryana News: Dream Girl 2 Total Box Office Collection(चंडीगढ़): इन दिनों पिछले 3 हफ्ते से कई बड़ी फिल्मे सिनमा घरों में धुम मचा रही है। इस बीच आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को भी अपनी जगह इन बड़ी फिल्मो के बीच अपनी जगह बनानी थी और कमाई की रेश में शामिल होना था। शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई और पहले ही दिन अच्छी कमाई कर बड़ी फिल्मों की रेस में शामिल हो गई। 4 साला पहले 2019 में ड्रीम गर्ल लोगों को काफी पसंद आई थी, फिल्म ने 200 करोड़ की मोटी कमाई की थी। इसके बाद 2023 में इसका सिकवल आया है जो बाक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी 4 ही दिन हुए हैं और ड्रीम गर्ल 2 हिट हो चुकी है। Read Also: Tomato Price : यहां मिल रहा 14 रूपये किलो टमाटर, जल्द करें खरीदारी