Dainik Haryana News

Dunki Box office Collection Day 1: अब शाहरुख खान की डंकी ने पहले दिन काटा बाक्स आफिस पर बवाल

 
Dunki Box office Collection Day 1: अब शाहरुख खान की डंकी ने पहले दिन काटा बाक्स आफिस पर बवाल
Dunki Full Movies: शाहरुख खान ने इस साल भोकाल मचा रखा है। पहले पठान फिर जवान और अब डंकी ने पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग की है। अब एनिमल और सैम बहादूर दोनों की खैर नहीं। डंकी आ चुकी है और पहले ही दिन डंकी को बहुत प्यार मिला है। Dainik Haryana News: Shahrukh Khan Film Dunki(ब्यूरो): डंकी का लोगों ने पहले ही दिन ग्रैंड ओपनिंग के साथ वेलकम किया है। शाहरुख खान इस साल अपनी तीसरी बड़ी फिल्म लेकर आ चुके हैं। पठान और जवान पहले ही 500 करोड़ के पार जा चुकी है। जवान तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। डंकी ने भी जिस हिसाब से कमाई की पहले दिन शुरूआत करी है उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है की शाहरुख खान की एक और बड़ी फिल्म बाक्स आफिस पर कदम रख चुकी है। Read Also: Jokes: चटपटी खबरों के साथ आपको हरियाणवी चुटकुले इस साल 4 फिल्में पहले ही 500 करोड़ को पार कर चुकी हैं और अब डंकी से भी इसकी उम्मीद की जा रही है। आने से पहले डंका का इंतजार जिस हिसाब से किया जा रहा था फिल्म उसपर खरी उतरी है। बताया जा रहा है की डंकी 120 करोड़ के बजट से बनी है और पहले दिन की कमाई को देखते हुए ये अपने बजट को 3 दिन के अंदर ही पुरा करती नजर आ सकती है। सची झूठी खबर के अनुसार डंकी अपने पहले दिन 40 से 45 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। Read Also: Today Rashifal : इन तीन राशि वाले लोग होते है ज्यादा गुस्से वाले शाहरुख खान पुरे साल छाए रहे हैं और एक साल में अपनी तीसरी फिल्म को लेकर आ चुके हैं।