Earthquake: 24 घंटों में 2200 भूकंप के झटके आने से दहशत का माहौल
Jul 7, 2023, 20:30 IST
Iceland Earthquake: जो देश यां समुद्र के नजदीक ही लगते हैं। उनको साल में बहुत बार सुनामी, भूकंप का सामना करना पड़ता है। इन देशों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। कई बार तो ये सब भयानक रूप लेकर आते हैं। Dainik Haryana News: #Europe Earthquake(ब्यूरो):यूरोप के देश आइसलैंड में पिछले 24 घंटों में 2200 बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। जिसके बाद से वहां के रहने वालों में भय का माहौल बना हुआ है। वहां के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये किसी भयानक खतरे के निशान हैं। मौसम विभाग ने बताया की छरती के अंदर आ रहा ये बार-बार कंपन जमीन के अंदर मौजूद ज्वालामुखी की और संकेत कर रहा है। बार-बार भूकंप के झटके आने से आइसलैंड में छरती के अंदर का लावा बाहर निकल सकता है। Read Also: Jyoti Maurya Case: क्या ज्योति मौर्य को किया जाएगा पद से बर्खास्त बीते 24 घंटों में आइसलैंड की राजधानी के आस पास 2200 बार भूकंप के झटके रिकार्ड किए गए। बताया जा रहा है कि जहां ये भूकंप के झटके आए हैं, उस पहाड़ के नीचे ही एक ज्वालामुखी मौजुद है, जो साल में 2 बार लावा बाहर निकाल चुका है। इस बार भी भारी तबाही का डर सता रहा है। 24 घंटे में 2200 बार भूकंप के झटके आइसलैंड को किसी भारी मुश्किल में डाल सकते हैं, तथा किसी बड़ी मुसीबत की और इसारा कर रहे हैं। Read Also: Road Accident : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौके पर हुई मौत जिस पहाड़ के नीचे से इतनी बार धरती डोली है, उसके निचे एक्टिव ज्वालामुखी बह रहा है। जो कभी भी बाहर आ सकता है। ये लावा आइसलैंड को बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। जिसके चलते वहां के मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए, वहां खा रहने वालों को चौकन्ना रहने को कहा है। कभी भी बड़ा हादस होने के संकेत नजर आ रहै हैं।