Earthquake : पलक झपकते ही तबाह हो गया ये देश, 2100 से ज्यादा लोगों की मौत
Sep 12, 2023, 08:43 IST
Earthquake Attack : दोस्तों पूरी दुनिया में सभी की दिनचर्या एक जैसी होती है, हर कोई रोज सुबह अपने काम पर जाता है और शाम के समय अपने घर लौटता है। लेकिन क्या हो अगर आप घर आएं और आपको चारों तरफ तबाही नजर आए। ऐसा ही एक देश के साथ हुआ है। आइए जानते हैं। Dainik Haryana News,Earthquake In Morocco (नई दिल्ली): देश में ऐसी तबाही आई जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा। लोग आराम से अपने घरों में सो रहे थे कोई जाग रहा था तो कोई अपना काम कर रहा था। हम बात कर रहे हैं उत्तरी अफ्रीका के मोरक्को की जहां पर भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली है। कुछ लोग जो ठीक हैं उन्होंने इस तबाही के बारे में बताया है। READ ALSO :India vs Pakistan Live: भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा बड़ा लक्ष्य, खराब रही शुरूआत आंकड़ों का कहना है कि 2100 लोगों की मौत हो गई है और 90 लोग अस्पताल में हैं। इस जगह पर रहने वाले 200 लोगों में से 90 को मृत घोषित कर दिया गया है। भूकंप की तीव्रता 6.8 की थी, जिसके कारण पूरी धरती कांप उठी थी। भूकंप इतना तेज था कि लोगों के पास बचकर निकलने का मौका नहीं था। एक व्यक्ति ने बताया है कि मलबे से मैं बाहर निकला हूं और मेरा एक रिश्तेदार अभी भी वहां पर दबा हुआ है जिसे बाहर निकालने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। सभी का कहना है कि सरकार की मदद की जरूत है जिससे और भी लोगों का पता लगाया जा सकता है। READ MORE :Congress Government : कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अब्दू रहमान नाम के एक व्यक्ति का कहना है कि भूकंप में उनकी पत्नी और तीन बेटों की मौत हो चुकी है और मलबे में दबे हुए हैं। जब भूकंप आया तो वह पेट्रोल पंप पर था। इसे देख अचानक से भागता हुआ घर की तरफ आया और अपने बच्चों को बुलाने लगा लेकिन किसी की अंदर से आवाज नहीं आई। उसके परिवार के सभी लोग देखने ही देखते वहां पर खत्म हो गए हैं।