Earthquake: कहाँ से और कैसे उठता है विनाशकारी भूकंप
Oct 4, 2023, 12:45 IST
What Is Earthquake: भूकंप यदि हलका हो तो कंपन आता है और तेज हो तो सब कुछ तहस नहस कर देता है। इस साल भी कई देशों में भूकंप से भारी तबाही देखने को मिल चुकी है। अब सबाल इस बात पर उठता है की आखिर भूकंप किस वजह से आता है और इतना विनाशकारी रूप कैसे ले लेता है। क्या होता है भूकंप और कहां से और कैसे उठता है। Dainik Haryana News: Earthquake(ब्यूरो): धरती जिस पर हम निवाश करते है, चार परतों से मिलकर बनती है। इनर कोर, बाहय कोर, मैंटल और करसर। धरती की ऊपरी परत करसर और मैंटल से मिलकर बनती है लीथोसफेयर। धरती की सबसे ऊपरी परत की मोटाई है 50 किलोमीटर जो अलग-अलग परतों से मिलकर बनी है। इन प्लेटों को नाम दिया गया है टेक्टोनिक प्लेटस, इनकी संख्या 7 हैं जो लगातार घुमती रहती है। Read Also: Gold Price : सोने में लगातार गिरावट से ग्राहक खूश, चेक करें आज के ताजा रेट जब ये प्लेटें घुमते हुए एक दूसरे से टकराती हैं यां फिर एक दूसरे से दुर जाती हैं तो धरती में कंपन पैदा होता है। इसी कंपन को नाम दिया गया है भूकंप। भूकंप की तीव्रता मापने के लिए रिएक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। इस भूकप मापी रिएक्टर में 1 से 9 तक स्केल होता है, 9 सबसे ज्यादा होता है और 1 सबसे कम होता है। भूकंप की तीव्रता जीतनी ज्यादा होगी उतना ही विनाश लेकर आएगा। Read Also: DA और Fitmet Factor को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान आपको इसका प्रचंड रूप भी देखने को मिल सकता है। तीव्र गति से आया भूकंप बड़ी से बड़ी इमारतों को धुल में मिला देता है। धरती में मौजूद प्लेटें जब खिसकती हैं तो भूकंप पैदा करती हैं।