Dainik Haryana News

Earthquake: भूकंप से दहला न्यूयार्क, तेज झटकों ने हिला के रख दिया

 
Earthquake: भूकंप से दहला न्यूयार्क, तेज झटकों ने हिला के रख दिया
New york News: अमेरिका के न्यूयार्क में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके 7:10:52 पर महशूश किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। जैसे-जैसे भूकंप की तीव्रता बढ़ती है उससे होने वाला नुकसान और खतरा भी उतना ही बढ़ता है। कम तीव्रता वाला भूकंप इतना नुकसानदायक नहीं होता। भूकंप के दौरान क्या सावधानियां बर्तनी चाहिए Dainik Haryana News: # America Update(ब्यूरो)  1.अगर भूकंप के दौरान आप कोई साधन चला रहै हैं तो तुरंत रोक दें। 2.कहीं फंसे हैं तो भागने की गलती ना करें। 3. अलमारी व अन्य ऊपर रखे भारी सामान से दूर रहें। 4. जल्दी से किसी खुले मैदान में जाएं। 5. भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल नां करें।

Read Also: Asia Cup Update: एशिया कप के लिए भारत की टीम का चयन, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

कितनी तीव्रता का भूकंप क्या नुकसान कर सकता है।

1. 0 से 2 की तीव्रता के भूकंप का कोई पता नहीं चलता। 2. 2 से 3 तीव्रता के भूकंप से हल्की सी कंपन महसूस होगी। 3. 3 से 4 की तीव्रता के भूकंप ऐसे लगेगा मानों तेज हवा का झोंका आपके पास से गुजरा है। 4. 4 से 5 तीव्रता के भूकंप खिलाड़ियों को भी तोड़ सकता है। 5. 5 से 6 तीव्रता का भूकंप घर में रखा सामान को हिला सकता है। 6. 6 से 7 की तीव्रता के भूकंप से घरों में दरार आ सकती हैं। Read Also: Senior Citizens : बुजुर्गाें की हुई मौज, सरकार दे रही डबल पैसा 7. 7 से 8 की तीव्रता के भूकंप इमारत पुल को भी गिरा सकता है। 8. 8 से 9 वाला भूकंप मजबूत इमारतों और पुलों को गिरा सकता है। 9. 9 से ज्यादा की तीव्रता के भूकंप पुरी तरह से तबाह ला सकते हैं जिससे नुकसान का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो सकता है। अगर भूकंप ना ही आए तो ही अच्छा है।