Earthquake: भूकंप से दहला न्यूयार्क, तेज झटकों ने हिला के रख दिया
Jun 18, 2023, 18:06 IST
New york News: अमेरिका के न्यूयार्क में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके 7:10:52 पर महशूश किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। जैसे-जैसे भूकंप की तीव्रता बढ़ती है उससे होने वाला नुकसान और खतरा भी उतना ही बढ़ता है। कम तीव्रता वाला भूकंप इतना नुकसानदायक नहीं होता। भूकंप के दौरान क्या सावधानियां बर्तनी चाहिए Dainik Haryana News: # America Update(ब्यूरो) 1.अगर भूकंप के दौरान आप कोई साधन चला रहै हैं तो तुरंत रोक दें। 2.कहीं फंसे हैं तो भागने की गलती ना करें। 3. अलमारी व अन्य ऊपर रखे भारी सामान से दूर रहें। 4. जल्दी से किसी खुले मैदान में जाएं। 5. भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल नां करें।