Dainik Haryana News

Earthquake : हरियाणा, पंजाब, चंडीगड़ और दिल्ली में भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

 
Earthquake : हरियाणा, पंजाब, चंडीगड़ और दिल्ली में भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता
Earthquake : नेशनल सेंटर फॉर सीमोलॉजी( National Center for Semiology) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है जो सुबह 3.57 पर महसूस किए गए हैं। लोगों को ज्यादा इसके बारे में पता नहीं है क्योंकि तीव्रता काफी कम थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्रके अनुसार भूकंप का केंद्र रोहतक बताया जा रहा है। Dainik Haryana News :#Earthquake In Haryana, Punjab (नई दिल्ली) : जहां एक तरफ बीपरजॉय का असर खत्म होता नजर आ रहा है वहीं, भूकंप के झटके देखने को मिल रहे हैं। आज सुबह 3 बजे के करीब दिल्ली, हरियाण, चंडीगढ़ और पंजाब में भूकंप के तेज झटके देखने को मिले हैं। हालांकि, जान माल की हानि की कोई सुचना अभी तक नहीं मिली है लेकिन भूकंप के झटके काफी तेज देखने को मिल रहे हैं। झटके तब आए जब लोग सो रहे थे कुछ लोगों को महसूस हुए और कुछ को पता ही नहीं चला है। आइए खबर में जानते हैं कितनी रही भूकंप की तीव्रता। ताजा खबर जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। READ ALSO : World Cup 2023: BCCI से भिड़ना पड़ेगा पाकिस्तान को भारी ICC लगा सकता है 2 साल का बैन

इतनी रही तीव्रता :

नेशनल सेंटर फॉर सीमोलॉजी( National Center for Semiology) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है जो सुबह 3.57 पर महसूस किए गए हैं। लोगों को ज्यादा इसके बारे में पता नहीं है क्योंकि तीव्रता काफी कम थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र( National Center for Seismology) के अनुसार भूकंप का केंद्र रोहतक बताया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं 6 जून को भी हरियाणा में भूकंप के झटके देखने को मिले थे जिसकी तीव्रता 2.5 थी। READ MORE : Traffic Jam: जाम ऐसा की 12 दिनों तक फसे रहे लोग,बीमार तक पड़ने लगे थे इसके अलावा कई और इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं जैसे जम्मू और कश्मिर में 18 जून को भूकंप के झटके आए और लद्दाख में भी 17 जून की रात को झटके महसूस किए गए थे। जम्मू के डोडा( Doda of Jammu) में गहराई की बात की जाए तो पहला झटका 32.96 डिग्री उत्तर अक्षांक और 75.79 डिग्री पूर्वी देशांतर 11 किलोमीटर की गहराई पर पहला झटका लोगों को महसूस हुआ था। दूसरी बार की बात की जाए तो 33.01 डिग्री उत्तर अक्षांक और 75.78 डिग्री पूर्वी देशांतर 10 किलोमीटर की गहराई पर दूसरी बार भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था। वहीं, जम्मू के डोडा की बात की जाए तो 13 जून को भी 5.4 की तीव्रता से जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसके कारण बहुत सी इमारतों में भी दरार आ गई थी। बताया जा रहा है कि जम्मू में 6 दिन में 10 बार भूकंप के झटके देखने को मिल चुके हैं।