Dainik Haryana News

Easy Business : शुरू करें 12 महीने डिमांड वाला बिजनेस, लाखों की होगी कमाई

 
Easy Business : शुरू करें 12 महीने डिमांड वाला बिजनेस, लाखों की होगी कमाई
Latest Business Idea : जब भी आप किसी बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोचते हैं तो हमेशा ऐसे बिजनेस को करना चाहिए जिसकी डिमांड 12 महीने और हर घर में होती हो। चूंकी, ऐसा बिजनेस तलाश करने में थोड़ा समय तो लग सकता है लेकिन वो आपको मोटी कमाई कराता है। ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Profitable Business (नई दिल्ली): घर बनाने के लिए सबसे ज्यादा और पहले जरूत  ईंटों की होती है, और आज के इस महंगाई के दौर में  ईंट इतनी महंगी हो गई है कि लोगों को घर बनाने में काफी मुश्किले आ रही हैं। क्या हो अगर लोगों को मिट्टी की  ईंटों से सुंदर, सस्ती और हल्की  ईंटों मिल जाए। पिछले दिनों राख से बनी  ईंटों को लोगों ने इस्तेमाल किया है जो मिट्टी वाली से काफी बेहतर और सस्ती पाई गई हैं। अगर आप राख की  ईंटों का बिजनेस शुरू करते हैं तो मोटा पैसा कमा सकते हैं। इन  ईंटों में मैटिरियल के रूप में पावर प्लांट और स्टोन क्रेशर से निकलने वाला वेस्ट पावर का इस्तेमाल किया जाता है। READ ALSO :AFG vs NED Live: अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे नीदरलैंड की एक ना चली

कितनी आएगी लागत?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लागत की बात की जाए तो 10 लाख रूपये तक आप बिजनेस को पूरी तरह से शुरू कर सकते हैं। अगर बड़े स्तर पर और मशीनों का प्रयोग करना चाहते हैं तो 20 लाख रूपये की जरूत होती है। मशीनों से एक घंटे में हजारों  ईंट निकल जाती हैं और मजदूरों की जरूत कम पड़ती है।

किन चीजों की होगी जरूत?

आपको सबसे पहले राख, सीमेंट, स्टोन डस्ट की जरूत होती है। 100 गज की जगह होनी चाहिए, ताकि, भीड़ ना हो सके। मशीनों को चलाने के लिए 6 मजदूरों की जरूत होगी और वो हर रोज की तीन हजार  ईंटों का उत्पादन करेंगी। READ MORE : Bharat Atta Price : आटे की कीमतों में गिरावट! इतने रूपये किलो बेच रही सरकार

इतनी होगी कमाई?

राख की  ईंटों को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसकी मांग भी हर रोज बढ़ती जा रही है, क्योंकि लोग हर रोज नए घरों का निर्माण कर रहे हैं। आप लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं।