Dainik Haryana News

ED Raid:  ED एक्शन में मुश्किल में आप नेता संजय सिंह

 
ED Raid:  ED एक्शन में मुश्किल में आप नेता संजय सिंह
ED Raid on Sanjay Singh Home: ED आजकल एक्शन के मुड़ में है, जिसके चलते कई बड़ लोगों की मुश्किलों में इजाफा हुआ है, इनमें से एक है आप नेता संजय सिंह। ED संजय सिंह के घर पहुंच चुकी है। दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर अब ED ने अपना एक्शन शुरू किया है। इसक लिए ED आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर जांच के लिए पहुंच चुकी है। संजय सिंह का नाम शराब घोटाले में सामने आया था। इसके बाद से ही उनके सर पर जांच की तलवार लटक रही है। Dainik Haryana News: ED Action liquor scam Case(नई दिल्ली): ED सुबह 7 बजे संजय सिंह के आवस पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी इस बारे में ED की और से किसी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है कि जांच किस मामले को लेकर की जा रही है और ना ही कोई अधिकारीक बयान आया है। अभी तक शराब घोटाले में आप नेता संजय सिंह (AAP leader Sanjay Singh)के नाम को लेकर ED दवारा किसी प्रकार की कोई बयान नहीं आया है कि छापेमारी(ED Raid) किसी को लेकर की जा रही है। संजय सिंह ने शराब घोटाने मामले में 3 मई को इस बारे में बयान देते हुए कहा था कि ED ने गलती से इस मामले में उनका नाम लिख दिया था। Read Also: Fukre 3 Box office Collection Day 6: फुकरे 3 का कमाल 6 दिन भी रहा जारी, फिर दिखा कमाई में उछाल इस पर ED ने जवाब देही करते हुए कहा था कि इस मामले में नोटिस वापस लेते हुए मीडिया में बयान बाजी ना करें। आगे ED ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की शराब घोटाले में जारी चार्ज शिट में 4 जगह संजय सिंह का नाम लिखा गया था, जहां एक जगह गलती से राहुल सिंह की जगह संजय सिंह लिख दिया गया था। जिसे अब ठिक कर लिया गया है, 3 जगह संजय सिंह का नाम सही लिखा है।

शराब घोटाले मामले में पहले से ही बंद है मनीष सिसोदिया

इसी साल शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को जेल हुई थी और वो अब तक जेल में ही हैं। इसके बाद लगातर जांच जारी है। अब आप नेता संजय सिंह के घर ED दस्तक देने सुबह 7 बजे पहुंच गई। इससे पहले संजय सिंह के करीबीयों पर ED की छापेमारी हो चुकी है। Read Also: Hindi Funny Jokes: दोस्तो हंसते रहा करो मुसकुराते आम आदमी के युवा नेता सर्वश मिश्रा और संजय सिंह के करीबी के घर ED की छापेमारी हो चुकी है। ईडी की और से संजय सिंह के घर किसी बात को लेकर जांच की जा रही है अभी इस बात को लेकर ईडी की और से कोई खुलासा नहीं किया गया है।