Dainik Haryana News

ED Summon Kapil Sharma: कपिल शर्मा पर ED की मार हुमा कुरैशी को भी लिया लपेटे में!

 
ED Summon Kapil Sharma: कपिल शर्मा पर ED की मार हुमा कुरैशी को भी लिया लपेटे में!
Mahadev Betting App: आलकल फिल्मी सितारों की और ED का ध्यान काफी है। पहले रणबीर कपूर और अब कपिल शर्मा (ED Summon Kapil Sharma)समेत हुमा कुरेशी और हिना खान (Huma Qureshi and Hina Khan)को एक बेटिंग ऐप के मामले में समन भेजा है। सभी को अलग अलग तारीख को पेस होने के लिए कहा गया है। माहादेव बेटिंग ऐप को लेकर पुछताछ Dainik Haryana News: ED Action Mahadev Betting App(): बाताया जा रहा है की इन सितारों से महादेव ऐप के बारे में पुछताछ की जा रही है। य सितारे महादेव ऐप का प्रचार करते नजर आए थे। महादेव ऐप जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये ऐप अवैध तरीके से बेटिंग करवाने के लिए जानी जाती है जो पिछले 4 साल से काम कर रही है। इसमें क्रिकेट, बैडमींटन, पोकर जैसे खेल शामिल हैं। Read Also: Filmy October: अक्टूबर लेकर आ रहा इस सप्ताह 5 नई फिल्में, देखने के लिए हो जाइएगा तैयार

दुबई से चल रहा था पुरा सर्कल,

बताया जा रहा है कि महादेव ऐप के मालिक(Owner of Mahadev Betting App) सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं जो दुबई से महादेव ऐप को चला रहे थे। जांच के बाद बताया गया है कि ये लोग मोटी रकम मनी लांन्ड्रिग(Money Laundering) करते थे। जिससे ऐप को 5000 करोड़ का फायदा हुआ है। महादेव ऐप के मुख्य सिंडीकेट छतीस्गढ़ के भिालई से हैं। ED ने जिन भी सितारो को पुछताछ के लिए बुलाया है वो महादेव ऐप का प्रचार करते नजर आए हैं। 6 अक्टूकर को रणबरा कपूर को ED ने पुछताछ के लिए बुलाया था और अब कपिल शर्मा, हुमा कुरेशी और हिना खान को ED ने अलग अलग तारीख को पुछताछ के लिए बुलाया है। Read Also: Language : कुछ ही दिनों में विलुप्त हो जायेगी भारत में बोली जाने वाली यह भाषा ! महादेव बेटिंग जो आनजाइन सटटेबाजी के लिए जानी जाती है, इसी के मनी लांन्ड्रिंग मामले में सभी सितारों को पुछताछ के लिए ED ने बुलाया है।