RPS Group:आरपीएस में साप्ताहिक बैक टू बेसिक्स कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
Mar 25, 2023, 19:21 IST
Educational Programs: बच्चे संगीत, नृत्य, आर्ट, विज्ञान के विभिन्न रंग, योगासन शैक्षणिक भ्रमण, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आत्मविश्वास, थिएटर का उठाएंगे आनंद विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों से इस मनोरंजनपरक शिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर ज्ञानार्जन करने का किया आह्वान Dainik Haryana News: RPS School: आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साप्ताहिक बैक टू बेसिक्स कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें प्राथमिक व मिडिल विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के सर्वागींण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी बच्चों से इस मनोरंजनपरक कार्यक्रम में भाग लेकर ज्ञानार्जन करने को लेकर प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिन बच्चों को किसी विषय में बेसिक ज्ञान कम है, उन्हें विद्यालय के विषय विशेषज्ञों द्वारा बेसिक ज्ञान देकर संबंधित विषयों में निपूर्ण बनाने का काम किया जाएगा। Read Also: Parking Rules Changed : वाहन पार्क के नियमों में बड़ा बदलाव, सुनकर लगेगा झटका इस प्रोग्राम के माध्यम से विद्यार्थी पर शिक्षा का दबाव न देते हुए उन्हें खेल व मनोरंजन के माध्यम से शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाएगा। बच्चे भी इस रूचिकर कार्यक्रम के माध्यम से अपना ज्ञानार्जन करेंगे। जिन बच्चों ने अभी परीक्षा दी है वे इस कार्यक्रम के माध्यम से तनाव से मुक्त होकर नए सत्र में बिना किसी तनाव के शिक्षा ग्रहण करेंगे ।