Businessman Success Story: जिस उम्र मे ऐसो आरम करते हैं,26 साल के इस युवा ने खड़ी कर दी 600 करोड़ की कंपनी
Jun 16, 2023, 08:58 IST
Success Story: जीस उर्म मे युवा ऐसो आराम करतक हैं यां नौकरी के पछे भागते हैं। उस उर्म मे इस युवा ने 600 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। ये कहानी है सागर गुप्ता की। सागर ने पढ़ाई पुरी करने के बाद खुद का बिजनेस करने की शुरूआत करने का मन बना लिया। उनके पिता पिछल्ले कई सालों से सेमी कंडक्टर के उपर टैडिंग कर रहे थे। Dainik Haryana News: #Ekkaa Electronics(ब्यूरो): इसलिए उनके पिता को इसके बारे मे काफी जानकारी हो चुकी थी। सागर ने अपने पिता की इसी बात का फायदा उठाया और 22 साल की उर्म में साल 2017 में एक्का इलेक्ट्रॉनिकस(Ekkaa Electronics) के नाम से कंपनी की शुरूआत की और उनका से बिजनेस ऐसा चला की 4 साल में 600 करोड़ तक पहुंच गया। सागर ने एलईडी टेलीविजन (LED TV)की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लगाने का फैसला किया और कुछ कंपनी से संपर्क किया। धीरे धीरे उनकी कंपनी ने जोरी पकड़ा और सागर सैमसंग, सोनी जैसी बड़ी कंपनियों के लिए एलईड़ी बनाकर सपलाई करने लगे। Read Also: Small Business Ideas : महज ही दिनों में करोड़पति बना देगी इस पेड़ की खेती, बीज, पत्तियां, छाल, लकड़ी सबकुछ बिकेगा 26 साल की उर्म मे युवा को कुछ समझ नहीं आता की क्या किया जाए, लेकिन सागर ने ऐसा कर दिखाया जो बहुत कम लोग करने में सफल होते हैं। सागर इस उर्म मे 600 करोड़ की कंपनी का मालिक है। एक्का इलेक्ट्रॉनिकस(Ekkaa Electronics) की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हरियाणा के सोनीपत जिले मे है। Read Also: Haryana News : हरियाणा सरकार ने राज्य बाल कल्याण परिषद के बजट को 25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपये किया एक्का इलेक्ट्रॉनिकस (Ekkaa Electronics)आने वाले समय मे 1000 करोड़ के निवेस के साथ वायरलैस स्टीरियो, वाशिंग मशीन, एयर फोन, हेडफोन, स्मार्ट वाच जैसी चीजों के प्रोडक्सन का प्लांट लगाने वाली है। एक्का इलेक्ट्रॉनिकस(Ekkaa Electronics) एलईडी बनाने के मामले में देश की नंबर एक कंपनी है। ऐसा सागर गुप्ता का कहना है।