Dainik Haryana News

Electricity Bill : आज ही कर लें ये काम, नही आएगा बिजली बिल

 
Electricity Bill : आज ही कर लें ये काम, नही आएगा बिजली बिल
Dainik Haryana News : Electricity Bill : जैसा की आप जानते हैं गर्मी का मौसम शुरू होने जा रहा है ऐसे में बिजली बिल भी काफी ज्यादा आने वाला है। हर कोेई ये चाहता है कि इस बिजली बिल से छुटकारा मिले इसके लिए हम प्रयास तो करते हैं लेकिन कामयाब नहीं हो पाते हैं।       तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपनी घर की छत पर लगवा सकते हैं।जी हां.. हम बात कर रहे हैं सोलर पेनल(S olar Panel) की जिसे आप छत पर लगवाकर बिजली बिल को जीरो कर सकते हैं।   Read Also: Google News: भूलकर भी गूगल पर सर्च ना करें ये की वर्डस, वरना हो सकती है जेल   इसके अलावा आप इनसे पैसे भी कमा सकते हैं आप अपने घर से किसी पड़ोसी को भी वायर दे सकते हैं जिससे वह आपको इसके पैसे देगा। इससे आपका आसानी से खर्च निकल सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए सरकार की और से भी बढ़ावा दिया जा रहा है और छूट भी दी जा रही है।   Read Also: शुरू होने जा रहा Lock Upp का दूसरा सीजन, ये कंटेस्टेंट्स बनने जा रहे हिस्सा   सबसे खास बात ये है कि आप इनको 25 सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं, वैसे तो आप इसे महज ही 80 हजार से भी कम पैसों में लगवा सकते हैं लेकिन अगर आप ज्यादा बड़े साइज की सोलर लेते हैं तो आपको 5 लाख से लेकर 10 लाख रूपये देने हो सकते हैं। इसलिए आप अपने घर की बिजली की खप्त के हिसाब से ही सोलर को ले सकते हैं।