Dainik Haryana News

Electricity Bills New Rule: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ने वाला बोझ, बिजली विभाग लागु करने जा रहा नए नियम

 
Electricity Bills New Rule: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ने वाला बोझ, बिजली विभाग लागु करने जा रहा नए नियम
Haryana News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के बिल का खर्च बढ़ने वाला है। बिजली विभाग नए नियमों को लागु करने जा रहा है। जिसकी वजह से बिल के दाम बढ़ने वाले हैं। हरियाणा सरकार इस बदलाव से बड़ा झटका देने जा रही है। Dainik Haryana News: Electricity Department (नई दिल्ली): अगर आपको बिजली का लोड बढ़ाना है तो इसके लिए आपको सर्विस कनेक्शन चार्ज भी देना पड़ सकता है, जो 1400 रूपये से 1500 रूपये तक हो सकता है। इसके साथ आपको इसके 100 रूपये एक्सट्रा देने होंगें। हरियाणा सरकार दवारा खेतों की बिजली का लोड बढ़ाने के लिए एक पत्र जारी किया है( A letter has been issued to increase the electricity load of the farms)। अगर आपको अपना लोड़ बढ़ाना है Read Also: Mumbai Indians won the Major League: मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क’ ने जीता ‘मेजर लीग क्रिकेट’ T20 टूर्नामेंट, नीता अंबानी ने कहा- दुनिया में तेजी से फैल रहा है क्रिकेट तो आपको इससे पहले अपने सभी बकाया बिलों का भुगतान करना होगा। इसके बाद आप UHBVN के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। जो कोई भी किसान भाई अपनी मोटर का स्टार लोड़ बढ़ावाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। 31 अगस्त तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे इसके लिए कोई डेट अपडेट नहीं की गई है।