Dainik Haryana News

Employes News : पेंशनर्स की हुई मौज, 23,300 रूपये बढ़ गई पेंशन!

 
Employes News : पेंशनर्स की हुई मौज, 23,300 रूपये बढ़ गई पेंशन!
Latest News : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय में हवाई यात्रा और रेलवे का पूरे साल का भत्ता 8 लाख मिलता था जो बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दिया गया है। पूर्व विधायक के लिए इस भत्ते की बात की जाए तो वह बढ़कर 5 लाख रूपये कर दिया गया है। Dainik Haryana News :#Employes News(नई दिल्ली) : अगर आप भी पेंशन लेते हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। कर्मचारियों में हर तरफ पेंशन को बढ़ाने की चर्चा होती रहती है। केंद्र और राज्य सरकार ने पेंशन लेने वालों के लिए तोहफा दिया है। दोनों ही सरकार समय समय पर पेंशन में बढ़ोतरी करती रहती है। राज्य सरकार ने हाल ही में पेंशन को और ट्रैवल अलाउंस को भी बढ़ाने का फैसला लिया है।

इतनी बढ़ी पेंशन(increased pension) :

कर्मचारियों की पेंशन में 35 हजार से 58,300 रूपये हो गई है। चिधेयक का कहना है कि सदस्यता के पहले कार्यकाल पांच साल से अधिक के कार्यकाल के बाद हर एक साल लिए हर माह एक हजार रूपये पेंशन में बढ़ोतरी होगी। READ ALSO : IAS Tina Dabi: 22 अप्रैल को थी टीना और प्रदीप की पहली एनिवर्सरी, अब रहना पड़ेगा पति से दूर

10 लाख तक हुआ भत्ता :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय में हवाई यात्रा और रेलवे का पूरे साल का भत्ता 8 लाख मिलता था जो बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दिया गया है। पूर्व विधायक के लिए इस भत्ते की बात की जाए तो वह बढ़कर 5 लाख रूपये कर दिया गया है। पूर्व विधेयक के फोन के भत्ते के लिए अब 10 हजार रूपये और आॅर्डर अलाउंस के 15 हजार रूपये मिलेंगे। सरकार पर खर्च की बात की जाए तो 16.96 करोड़ रूपये का अतिरिक्त खर्च होगा। READ MORE : PM Kisan Yojana : 14वीं किस्त से पहले किसानों को मिला बड़ा तोहफा, आप भी जानें

जानें कितने होते हैं विधानसभा के सदस्य :

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सदस्य हैं। जुलाई में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधायक और वेतन के परिक हैं। इसके बाद सरकार के खजाने की बात की जाए तो वह 6.81 करोड़ रूपये होगा।