Dainik Haryana News

Employes News : इस राज्य के श्रमिकों को सरकार दे रही एक हजार रूपये भत्ता

 
Employes News : इस राज्य के श्रमिकों को सरकार दे रही एक हजार रूपये भत्ता
Kerala Government : सरकार श्रमिक वर्ग के लिए कई योजनाओं को चला रही है। इस बार श्रमिक वर्ग के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है और एक हजार भत्ता देने का वादा किया है। आइए खबर में जानते हैं कौन सी राज्य सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला। Dainik Haryana News,Festival Allowance(New Delhi) : मनरेगा में काम करने वाल मजदूरों के लिए सरकार ने कई योजनाओं का संचालन किया है जिसके तहत श्रमिक वर्ग को आर्थिक मदद दी जाती है। कुछ कर्मचारियों को इस त्योहारी सीजन में 4 हजार रूपये बोनस भी दिया जा रहा है और एक हजार रूपये भत्ते के रूप में भी दिए जा रहे हैं। केरल सरकार ओणम त्योहार पर श्रमिकों को ये सौगात देने जा रही है। READ ALSO :India vs Ireland 1st t20 2023:पहले ही मैच में बारिश ने दी दस्तक, टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड के नाम पहली जीत

किन्हें मिलेगा पैसा :

मनरेगा योजना और अय्यंकाली शहरी गारंटी योजना के 100 साल पूरे हो चुके हैं। इसलिए इस साल ओणम के त्योहार पर केरल सरकार ने श्रमिकों को मदद करने का फैसला लिया है। केरल के सीएम बालगोपाल का कहना है कि इस साल ओणम के त्योहार पर सभी कर्मचारियों को एक हजार रूपये भत्ता दिया जाएगा ताकि सभी लोग बिना परेशानी के अपने त्योहार को मना सकें।वित्त विभाग की और से जानकारी दी जा रही है कि श्रमिकों की मदद करने के लिए 46 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गई है और टोटल 4.6 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनको इसका लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना का का मकसद केरल शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मजबूत बनाना और उनको सुरक्षा प्रदान करना है।

4 हजार रूपये दिए जा रहे बोनस:

सरकार कुछ कर्मचारियों को चार हजार रूपये बोनस के रूप में भी दे रही है। जिन भी कर्मचारियों को बोनस नहीं मिलेगा उनको 2750 रूपये भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। मासिक वेतन अगर किसी को नहीं मिला है तो त्योहार के अवसर पर सभी लोग 20 हजार रूपये एडवांस में निकाल सकते हैं।यह लिमिट अंशकालिक और आकस्मिक कर्मचारियों के लिए 6,000 रुपये तय की गई है. READ MORE :27 Years Without Taking Leave: 27 साल बिना छुट्टी लिए काम करने पर इस शख्स को कंपनी ने दिया सिर्फ से इनाम, लोगों ने कही ये बातें

क्या है ओणम (what is onam):

ओणम एक ऐसा त्योहार है जो पूरे देश में फेमस है जो केरल और तमिलनाडु में मनाया जाता है। इस त्योहार को 10 दिनों के लिए लोग मनाते हैं। देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी इस त्योहार को देखने के लिए आते हैं। अगर आप भी इस त्योहार को देखना चाहते हैं तो इस साल यह 29 अगस्त को मनाया जा रहा है जिसे देखने के लिए आप जा सकते हैं।