Dainik Haryana News

End Of The World: दुनिया के अंतिम छौर तक ले जाती है ये सड़क , इस सड़क के बाद दुनिया खत्म!

 
End Of The World: दुनिया के अंतिम छौर तक ले जाती है ये सड़क , इस सड़क के बाद दुनिया खत्म!
The Last Point Of The Earth: आपने बहुत सी सड़कों के बारे में सुना होगा। बड़े से बड़े हाईवे देखे होंगे। लेकिन आपने कभी दुनिया की सबसे अंतिम सड़क के बारे में सुना है। आपको इस बारे में जानने की कभी इच्छा हुई है कि दुनिया कहाँ खत्म होती है। क्या है दुनिया का आखिरी छौर, दुनिया के अंत तक जाती है एक सड़क। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारे साथ।   Dainik Haryana News:A Road Leads To The End Of The World:दुनिया के अंतिम छौर तक एक सड़क जाती है। जिसे कहा जाता है, लास्ट रोड आफ दा वर्ल्ड( last road of the world)। यह सड़क युरोप के देश नार्वे( Norwegian)में स्थित है। इस सड़क का नाम है E-Highway 69. ऐसा कहा जाता है कि इस सड़क के अंत के बाद कोई इंसान नहीं रहता।   इस सड़क के अंतिम छौर के बाद उतरी ध्रुव का ग्लेशियर तथा समुद्र है( After the end of this road, there is the glacier and sea of ​​the North Pole)। 14 KM का यह Highway 69, नार्वे( Norwegian) और धरती के छौर के बीच की कड़ी है। यहां का तापमान जीरो डिग्री से -40 से भी अधिक पहुंच जाता है। ऐसा बताया जाता है की यहां लगभग 6 महिने तक रात रहती है। चारों ओर अंधेरा छाया रहता है। Read Also: Haryana News: अवैध तरीके से विदेश भेजने के नाम पर लुट करने वालों के खिलाफ पुलिस लेगी एक्शन! इस सड़क पर कई ऐसी खतरना जगह हैं, जहां गाड़ी तो क्या पैदल चलने तक पर रोक है। हर साल इस सड़क को देखने के लिए लाखों लोग आते हैं। तापमान इतना कम होने के वजह से इस सड़क पर जाना इतना आसान नहीं है। वहां की सरकार नें इस सड़क पर कई जगहों पर जाने से रोक लगाई है। इस सड़क को बड़ा ही खतरनाक बताया गया है।   जहां लगभग 6 महीने रात रहती है तो जाहिर सी बात है। वहां खतरा तो होन ही है। यात्रियों को यहां जाने के लिए कुछ ही दिनों का समय मिलता है। इनही दिनों दुनिया का अंतिम छोर कही जाने वाली इस सड़क को देखने के लिए बहुत से लोग देखने के लिए आते हैं। Read Also: Haryana News: पेश किए गए बजट में हरियाणा सरकार नें बुढापा पेंशन को लेकर किया बड़ा ऐलान नार्वे ( Norwegian)में बनी इस 14 किलोमीटर की सड़क को बड़ा ही रहस्यमई कहा जाता है। इसके अंतिम छोर के बाद कोई भी मनुष्य नहीं रहते। इसके बाद समुद्र और उतरी का गलैशियर है। अगर आप भी इस सड़क को देखना चाहते हैं तो नार्वे का विजिट करें।