Dainik Haryana News

ENG VS AUS: 5 हजार से शुरूआत करें और महीने के 40 हजार कमाएं

 
ENG VS AUS: 5 हजार से शुरूआत करें और महीने के 40 हजार कमाएं
Cricket News: ENG VS AUS बीच मैच का चौथा दिन किसी और भी जा सकता है मैच 16 तारीख का ENG VS AUS के बीच मैच की शुरूआत हुई। ENG ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनका ये फैसला सही भी रहा और पहली पारी में ENG ने बल्लेबाजी करते हुए 393पर 8 विकेट खोकर पारी को डिक्लेयर कर दिया। Dainik Haryana News: #ENG VS AUS Test Match(ब्यूरो): पहली परी में ENG की और से जॉय रूट ने शतकीय पारी खेली और टीम को मलबूत स्थिति तक पहुंचाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी AUS ने अपने विकेट जल्दी खोना शुरू किया। लेकिन उसमान खवाजा की 141 रनों की पारी ने AUS को 386 रनों तक पहुुुंचा दिया। इसके बाद ENG की और से तीसरे दिन दुसरी पारी की शुरूआत हुई।ENG के दोनो ही ओपनर 50 के कम के स्कोर पर वापसी कर गए। इसके बाद बारिश ने दखल दिया और तीसरे दिन का पुरा खेल बारिश में धुल गया। Read Also: Vande Bharat Train Latest News : वंदे भारत ट्रेन में मिलती हैं ये लग्जरी सुविधाएं, क्या आपने कभी सफर किया जिसकी वजह से मैच का नतीजा निकलना मुश्किल सा हो गया है। आज 3 बजे मैच के चौथे दिन की शुरूआत की हुई। ENG की और से रूट और पोप ने बल्लेबाजी की शुरूआत की। इस समय ENG का स्कोर 155 पर 5 विकेट है। ENG की और से बल्लेबाजी की कमान बैन स्टोक्स और जॉनी बेरेस्टो ने संभाल रखीे है। AUS की और से लंबी बैटिंग लाईनप है। इसके बाद मोइन अली का बाकी है और स्टूअर्ट बराड़ का आना बसकी है जो अच्छी खासी बल्लेबाजी कर लेते हैं। मैच का एक दिन बारीश की बजह से खराब होने से मैच का नतीजा निकलना मुश्किल है। Read Also: Today Weather Update: 72 घंटे भारी बारिश का ऐलान, तेज होगा बिपरजॉय ENG इस मैच को जीत सकती है अगर AUS को 200 रन से पहले आल आउट कर दे तो। AUS इस मैच को तब जीत सकती है अगर 300 से कम के स्कोर पर ENG को आउट कर ले तो। लेकिन दोनो ही मामलो में कुछ भी हो सकता है।