Dainik Haryana News

Eng vs Aus: आस्ट्रेलिया के नाम रहा सीरीज का दुसरा टेस्ट

 
Eng vs Aus: आस्ट्रेलिया के नाम रहा सीरीज का दुसरा टेस्ट
Cricket News: 28 जून को Eng और Aus के बीच दुसरे टेस्ट की शुरूआत हुई। Aus ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी पारी खेली और स्टीव स्मिथ के शतक ने Aus के स्कोर को 400 के पार लगा दिया। Aus ने पहली पारी में 416 रन बनाए। इसके बाद 416 रनों का पिछाा करने उतरी टीम Eng के शुरूआत बेहद अच्छी रही लेकिन आगे आने पाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus Second Test(ब्यूरो): Eng की टीम जहां 278 पर 4 था तो आगे 325 रनों पर आल आउट हो गया। इसके बाद 91 रनों की बढ़त के साथ दुसरी पारी की शुरूआत की। Aus की और से उस्मान ख्वाजा के 77 रन को छोड़ कोई और बड़ा स्कोर नही बना सका। लेकिन Aus दुसरी पारी में Eng के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रहा। इसके बाद Eng 370 रनों का पिछा करने के लिए मैदान पर उतरा।Eng की शुरूआत कुछ खास नहीं कर पाई। पहला विकेट एलेक्स करोली के रूप में जल्दी ही चला गया। आगे आने वाले बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके। एक और पहली पारी में 98 रन पर आउट होने वाले बैन डकेट मैदान पर खडे थे। Read Also: Funny Jokes: मजेदार संता बंता पति पत्नी और भी बहुत से चुटकुले जो भी बल्लेबाज दुसरी और आता वो 10 या 20 के स्कोर पर वापस लौट जाता। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान बैन स्टोक्स। बैन स्टोक्स और बैन डकेट की जौड़ी ने Eng के स्कोर का आगे बढ़ाया और टीम के लिए अच्छी साझेदारी की, लेकिन बैन डकेट 83 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद आने पाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और आते रहे जाते रहे। एक और बैन स्टोक्स अपनी बल्लेबाजी से Aus के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे थे। बैन स्टोक्स ने टीम को जीत के रास्ते पर ला दिया जो एक समय में नामुतकिन लग रहा था। लेकिन दुसरी और उनका साथ किसी ने नहीं दिया। बैन स्टोक्स ने Aus के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। Read Also: Sawan Fast : सावन में रखने जा रहे हैं व्रत तो इन बातों का ध्यान ऐसा लग रहा था अगर स्टोक्स ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो Eng की जीत पक्की है। लेकिन बैन स्टोक्स 155 रन पर आउट हो गए औरAus की जीत पक्की हो गई। मैच में बस अब नाममात्र खेल ही बचा था। इसके बाद अपने वाले बल्लेबाज Eng की टीम को पार नहीं लगा सके। Eng की टीम 327 रनों पर आल आउट हो गई। Aus ने सारीज के दुसरे टेस्ट को 43 रनों से अपने नाम कर लिया। सरीज का पहला मैच Aus पहले ही जीत चुका है और अब दुसरा टेस्ट भी जीत लिया।Eng की और से कप्तान बैन स्टोक्स ने 155 रनों की जबरदस्त पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। Aus के और से पट कमींश और मिचल स्टार्क ने 3-3 विकेट लिए।