Dainik Haryana News

Eng vs Aus: तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी

 
Eng vs Aus: तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी
Cricket News: Eng और Aus के बीच सीरीज का तीसरा मैच बड़ा ही दिलचस्प रहा। तीसरा मैच में Aus की टीम सीरीज को अपने नाम करने उतरी तो वहीं Eng की टीम सीरीज को बचाने के लिए उतरी। Eng ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैशला। दोनों ही टीमों में तीसरे टेस्ट में बदलाव देखने को मिले। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus Third Test(ब्यूरो): Aus की और से कैमरून ग्रीन और नेथन लयान की जगह मिचेल मार्श और टाड़ मर्फी की वापसी हुई तो वहीं Eng की टीम में क्रिस वोक्स और मार्क वूड की वापसी हुई। दोनो ही टीमों के बदलाव कामयाब रहे। Aus ने पहले बल्लेबाली करते हुए 263 रन बनाए। सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे मिचेल मार्श के पहली पारी में शतक जड़ दिया और Aus के स्कोर को 263 तक ले गए। Eng की और से मार्क वूड ने 5 विकेट पहली पारी में चटकाए। इसके बाद Eng 263 का पिछा करने के लिए उतरी और कुछ खास नहीं कर पाई। लेकिन कप्तान बैन स्टोक्स के तेज तरार 80 रन और मार्क वूड के 24 रनों ने Eng के स्कोर को 237 तक पहुंचा दिया। Read Also: Today Jokes: आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है इसके बाद Aus की और से दुसरी पारी की शुरूआत 26 रनों की बढ़त के साथ की। Aus के बल्लेबाज इस बार कुछ खास नहीं कर पाए। Eng के गेंदबाजों ने उनकी एक ना चलने दी और Aus को 224 के स्कोर पर ही रोक दिया। इसके बाद Eng के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा गया। Eng की और से ओपनर ने अच्छी शुरूआत की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन ओपनर जोड़ी के जाने के बाद Eng ने जल्दी ही 6 विकेट गंवा दिए। लेकिन बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रुक(harry brooke) और क्रिस वोक्स ने कमाल कर दिखाया और Eng को सीरीज के तीसरे मैच में जीत को स्वाद चखा दिया। Read Also: Suicide Plant:  ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा, जिसे छूने के बाद आत्महत्या करने की सोचता है इंसान हैरी ब्रुक के 75 रन पर आउट होने के बाद एक बार फिर से Eng के लिए खतरा मंडराने लगा। Eng को इस समय जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी। इसके आद बल्लेबाजी करने आए पहली पारी के हिरो रहे मार्क वूड। मार्क वूड ने आते ही चौकों छक्कों की बारिश कर दी। क्रिस वोक्स(Chris Woakes) के 34 रन और मार्क वूड(mark wood)  के 8 गेंदों में 16 रनों की पारी ने Eng  को सीरीज का पहला मैच जीता दिया। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब AUS 2-1 Eng का स्कोर हो गया है। सीरीज के आने वाले मैच बड़े ही रोचक रहने वाले हैं।