Dainik Haryana News

ENG VS AUS: पहली पारी की गलती इंग्लैंड़ पर पड़ी भारी

 
ENG VS AUS: पहली पारी की गलती इंग्लैंड़ पर पड़ी भारी
Cricket News: ENG VS AUS के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हुई 16 जून को। ENG ने टॉस जीता और कप्तान बैन स्टोक्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ENG की और से पहली पारी में 393 रनों पर पारी डिक्लेयर कर दी गई, जबकी उनके 8 ही आउट हुए थे। जॉय रूट 100 पर नाट आउट खड़े थे। और ENG की और से AUS को बल्लेबाजी के लिए पहली पारी में ही निमंत्रण दे दिया। Dainik Haryana News: #ENG VS AUS First Test(ब्यूरो): वहीं से शुरू हुई ENG की हार की कहानी। AUS ने पहली पारी में 386 रन बना डाले। इसके बाद मैच का तीसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया। इसके बाद मैच का चौथा दिन शुरू हुआ और ENG कुछ खास खेल नहीं दिखा पाया। और 7 रनों की बढ़त के साथ ENG के सामने 281 रनों का लक्ष्य ही रख पाया। इसके बाद AUS की टीम 281 रनों का पिछा करने के लिए उतरी।ENG को जीत के लिए AUS को 281 से पहले आउट करना था और AUS को जीतने के लिए एक दिन से भी ज्यादा का समय था। AUS की जीत के चांस ज्यादा थे। Read Also: 7th Pay Commission : 10 दिन बाद महंगाई भत्ते में होने जा रही इतनी बढ़ोतरी!  AUS की और से ओपनर ने अच्छी शुरूआत की और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक AUS का स्कोर था 107 पर 3 विकेट। AUS को जीत के लिए पांचवे दिन पाहिए थे 174 रन और उनके पास थे 7 विकेट। मैच का 5वा दिन भी बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया। और पहला सेशन शुरू नहीं हो पाया। इसके बाद ऐसा लग रहा था की ENG की किस्मत उसका साथ देगी और बारिस मैच नहीं शुरू होने देगी। लेकिन दूसरे सेशन मेुं मैच की शुरूआत हुई। AUS की और से शुरूआत सही रही और खवाजा और स्कॉट बोलेंड ने अच्छे शॉट लगाए। लेकिन ENG ने वापसी करते हुए विकेट चटकाना शुरू किया। AUS को जीत के लिए अब 54 रनों की दरकार थी और उनके पास बचे थे 2 विकेट इसके बाद बल्लेबाजी करने आए AUS के कप्तान पैट कमिंस। और कंमिंश ने 40 रनों की पारी खेल AUS को सीरीज के पहले मैच में जीत दिला दी। AUS ने 2 विकेट से पहले टेस्ट मैच की जीत लिया। ENG की पहले पारी की गलती उन पर ही उल्टी पड़ गई। Read Also: Vastu Tips : जानिए, पूजा घर में क्यों रखा जाता है जल अगर पहली पारी में ENG 50 से 60 रन और जोड़ लेता तो मैच का रूख ही कुछ और होता। ENG की इस गलती की चर्चा होती रहेगी। AUS की और से इस मैच के जीत के हिरो रहे उसमान खवाजा और कप्तान पैट कमिंस। खवाजा ने पहली पारी में 141 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए और कप्तान ने 40 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। पहले मैच को जीत AUS सीरीज में 1.0 से आगे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह रही ENG की पहली पारी में जॉय रूट के 100 रनों पर नाबाद होते हुए पारी की घोषणा करना। शायद ही पहले कभी टेस्ट मैच में ऐसा हुआ होगा की पहली पारी में ही पारी डिकलेयर की गई और वो भी केवल 393 के ही स्कोर पर। इस गलती का खामयाजा ENG को मैच गंवा कर चुकाना पड़ा।