ENG VS AUS: आज शुरू होने वाला है, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट
Jun 28, 2023, 16:09 IST
Cricket News: दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 16 जून को शुरू हुआ था। इस मैच में बहुत सी चीजें देखने को मिली। कुछ ऐसा देखने को मिला जो सायद ही पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में देखा गया हो। जिसकी वजह से इस मैच की बात हमेशा चलती रहेगी। Dainik Haryana News:AUS VS ENG Second Test Live: ENG की टीम ने लिया एक ऐसा फैशला, जिसकी कीमत उसको मैच गंवाकर चुकानी पड़ी। पहले मैच में खेल का तीसरा दिन बारीश की वजह से शुरू नहीं होने पाया। इसके बाद चौथा दिन खेल शुरू हुआ। इसके बाद इंग्लैंड़ कुछ खास नही कर पाया। इस मैच की चर्चा हमेशा होती रहेगी। इस मैच में वो देखने को मिला जो सायद ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दखने को मिला हो।ENG ने अपनी पहली ही पारी में 393 के स्कोर पर पारी डिक्लेयर कर दी। जबकी जॉय रूट 100 के स्कोर पर नाबाद खड़े थे।ENG की ये पहली पारी की गलती उन पर ही भारी पड़ गई। Read Also: Indian Railway : रेलवे में निकली बंपर पदों पर भर्ती,10वीं पास कर सकते हैं आवेदन कुछ ज्यादा स्कोर भी नहीं कुआ था कि पारी को घोषित कर दिया जाए। ENG का ये पेंतरा उन पर ही उल्टा पड़ गया। बाद में ENG को इसका पछतावा तो जरूर हुआ होगा। अगर पहली पारी में ENG की और से 50 से 60 रन और जोड़ लिए जाते तो मैच का रूख ही कुछ और होता। लेकिन बाद में पछताने से क्या होता है। सायद ENG की टीम ये गलती दोबारा कभी ना करे। दोनासे ही टीमें आज के दिन सीरीज का दुसरा मैच खेलने के लिए 3.30PM पर उतरेंगी। दोनों ही टीमों में सायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। AUS सीरीज में 1.0 से आगे है।