Dainik Haryana News

Eng vs Aus: सीरीज के दुसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

 
Eng vs Aus: सीरीज के दुसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया  मजबूत स्थिति में
Cricket News: 28 जून को Eng और Aus के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत हुई। Eng ने टास जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद Aus की और से मैच की शुरूआत की गई। Aus ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहली पारी में 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus Second Test(ब्यूरो): इसके बाद मैच के दूसरे दिन Eng बल्लेंबाजी करने उतरा। Eng की और से दोनो ही ओपनर ने टीम के लिए अच्छी साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। Eng मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक Eng की स्कोर 4 विकेट खोकर 278 रन था। लेकिन जैसे ही मैच के तीसरे दिन की शुरूआत हुई, Aus के गेंदबाज Eng के बल्लेबाजों पर कहर बनके टूट पड़े। तीसरे दिन की शुरूआत होने के बाद Eng 47 रन ही जोड़ पाया और उसके 6 विकेट चले गए।Eng 325 के स्कोर पर आल आउट हो गया। Read Also: Amarnaath Yatra: बाबा भोलेनाथ की पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू Aus ने मैच के तीसरे दिन 91 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरूआत की, Aus का एक विकेट डविड वार्नर के रूप में जल्दी ही चला गया। इसके बाद Aus की और से कोई भी जोड़ी ज्यादा बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई। लेकिन सभी बल्लेबाजों के 20 से 30 रनों की पारी ने Aus के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। चौथे दिन के खेल का दूसरा सेशन खत्म होने को है। Aus 279 रनों पर आल आउट हो गया। Eng को जीत के लिए 370 रनों की जरूरत है। अभी भी मैच की एक सेशन और पांचवा दिन बचा हुआ है। Eng को जीत के लिए 370 रना चाहिए। Eng के लिए लक्ष्य मुश्किल है लेकिन नाम्मुकिन नहीं है। Read Also: Railway News : रेलवे स्टेशन पर ठहरने के लिए 100 में मिल रहा कमरा, ऐसे करें बुकिंग क्रिकेट है कुछ भी हो सकता है। Eng की और से स्टूअर्ट बराड़ ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 4 विकट अपने नाम किए। Aus की और से उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। Eng को जीत के लिए 370 रन चाहिए और दुसरी  को जीत के लिए 10 विकेट। मौका दोनों ही टीमों के पास बराबर है, लेकिन Aus का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।