Eng vs Aus Fourth Test: पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ही टीमें बराबरी पर
Jul 20, 2023, 10:22 IST
Eng vs Aus: इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच महा संग्राम शुरू हो चुका है। यानि सीरीज का चौथा टेस्ट मैच कल 19 जुलाई 3.30 PM भारतीय समय अनुसार हो चुका है। इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोकस ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। Dainik Haryana News: #Cricket News(ब्यूरो): आस्ट्रेलिया की और से बल्लेबाजी करने उतरी डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा की ओपनर जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई और स्टुअर्ट बराड ने ख्वाजा को 3 रन पर वापसी का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों नें छोटी-छोटी साझेदारी करके आस्ट्रेलिया के स्कोर को आगे बढ़ाया। मार्कस लाबुसेन ने ने 51 रन, स्टीव स्मिथ 41 रन, ट्रेविस हैड ने 48, मिचेल मार्श 51 रन, डेविड वार्नर ने 32 रन बनाए। ऐसे ही सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा। Read Also: Haryana News : इन किसानों को स्प्रे पंप पर मिल 50 प्रतिशत की सब्सिडी! आस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक 299 रन पर 8 विकेट गंवा चुका है। आस्ट्रेलिया की और से पहले दिन का खेल खत्म होने तक मिचेल स्टार्क 23 रन और कप्तान पैट कमींश 1 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं। बात करें इंग्लैंड के गेंदबाजों की तो उनकी तेज गेंदबाजी में पिछले मैच की तरह ही वो धार नजर आई। इंग्लैंड की और से स्टुअर्ट ब्राड ने 2, मोईन अली और मार्क वुड ने 1-1 तथा क्रिस वोक्स ने 4 विकेट चटकाए। Read Also: Sarkari Yojana : देश की बेटियों को मोदी सरकार दे रही 50 हजार रूपये, आप भी उठाएं योजना का लाभ जेम्स एंडरसन इस बार भी कुछ खास नहीं कर पाए और एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए। मैच के दुसरे दिन की शुरुआत आज 3.30 pm पर होगी। दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिले, आस्ट्रेलिया की टीम में कैमरून ग्रीन और जास हैजलवूड की वापसी हुई है, तो वहीं इंग्लैंड की टीम में अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को वापस लाया गया है।