Dainik Haryana News

Eng vs Aus Live: दूसरी पारी में आया इंग्लैंड का तुफान

 
Eng vs Aus Live: दूसरी पारी में आया इंग्लैंड का तुफान
Eng vs Aus: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच चल रहा है। मैच के तीन दिन समाप्त हो चुके हैं। तीनों ही दिन का खेल बड़ा ही जबरदस्त रहा। पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम पहले दिन ही 283 पर आल आउट हो गई। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया दुसरे दिन ही 295 पर आल आउट हो गई। इसके बाद कल मैच के तीसरे दिन की शुरुआत हुई। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus 5th Test(ब्यूरो): इंग्लैंड ने दुसरी पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड की और से ओपनर जोड़ी ने शानदार शुरूआत करते हुए, जैक करोली ने 73 और बैन डकेट ने 44 रन टीम के लिए जोड़े। इसके बाद बैन स्टोकस 42, जो रूट 91 और जानी ब्रेस्टो के 73 रनों की पारी नें इंग्लैंड को अच्छी स्थिति तक पहुंचा दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 389 पर अपने 9 विकेट गंवा चुका है। इंग्लैंड की और से अंतिम जोड़ी के रूप में स्टुअर्ट ब्राड 2* और जेम एंडरसन 8* की जोड़ी क्रीज पर है। इंग्लैंड की और तेज तरार खेल देखने को मिला। जो रूट जो अपने इस अंदाज के लिए बिल्कुल नहीं जाने जाते वो भी 106 गेंदों में 91 रन की पारी खेल आउट हुए। Read Also: Haryana : हरियाणा के इन गांवों में क्यों दिए ठीकरी पहरा लगाने के आदेश, लिस्ट में चेक करें सभी गांव के नाम आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 400 के आस-पास का लक्ष्य रहने वाल है। आस्ट्रेलिया के लिए 2 दिन बचे हैं, इस लक्ष्य को पाने के लिए। सफर मुश्किल है लेकिन आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के लिए नामुंमकिन नहीं है। इंग्लैंड इस मैच में अपना पुरा दम खम झोकंता दिखा है। अगर हारे तो सीरीज भी हाथ से जाएगी। आस्ट्रेलिया को इस बात की कोई दिक्कत नहीं वो पहले ही 2 मैच अपने नाम कर चुके हैं। जीत हार से उनको ज्यादा कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है। लेकिन दोनों ही टीमें अब तक इस मैच में अपना पुरा जोर लगाती दिखी हैं। आस्ट्रेलिया की और से दुसरी पारी बड़ी ही रोचक रहने वाली है। आस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य रहने वाला है। Read Also: Skin Care Tips : चावल के पानी को चेहरे पर लगाते समय कभी ना करें ये भूल, वरना चेहरा हो सकता है खराब बात करें दुसरी पारी में आस्ट्रेलिया कि गेंदबाजी की तो मिचल स्टार्क अब तक 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टांड मर्फी 3 और पैट कमींश और जास हैजलवूड 1-1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। आज मैच के चौथे दिन की शुरुआत 3.30 pm पर होगी। चौथे दिन बल्लेबाजी की शुरुआत इंग्लैंड करता दिखेगा। लेकिन जल्दी ही आपको आस्ट्रेलिया के ओपनर भी मैदान पर दिखाई देंगे।