Dainik Haryana News

ENG vs AUS Live Match: इंग्लैंड के पास विश्व कप 2023 में दुसरी जीत का अच्छा मौका

 
ENG vs AUS Live Match: इंग्लैंड के पास विश्व कप 2023 में दुसरी जीत का अच्छा मौका
England vs Australia Match Today Live: एक तरफ है विश्व कप में पहले दो मैच हार अगले 4 मैच जीतने वाली आस्ट्रेलिया टीम और दुसरी और है इंग्लैंड टीम जो अब तक 7 मुकाबले खेल चुकी है और 1 ही जीती है। लेकिन इस मैच में अच्छी दिखी है। पिछले 2 मैच से इंग्लैंड की गेंदबाजी अच्छी दिखी है आज बल्लेबाजी का टेस्ट है। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match Live(ब्यूरो): टास जीता था इंग्लैंड ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। आज आस्ट्रेलिया (ENG vs AUS Live)टीम में दो बदलाव किए गए हैं, दो इन फार्म खिलाड़ी ग्लेन मैकसवेल और मिचल मार्श चोटिल हैं और उनकी जगह ली है मार्कस सटायनीस और कैमरून ग्रीन ने। आस्ट्रेलिया टीम पिछले 4 मुकाबले जीतकर आई है। अगर आज का मुकाबला हार जाती है तो फिर अफगानिस्तान के साथ होने वाला वो मुकाबला बड़ा ही अहम रहने वाला है। आज के दिन 2 बड़े मुकाबले खेले जा रहे हैं। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच में बारिश ने दस्तक दी है। Read Also: Small Business Idea: घर बैठे ही इस बिजनेस से कमा सकते हैं महिने के 60 हजार तक दुसरी और आस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी सी लडखडा सी गई है। आज आस्ट्रेलिया की और से शुरूआत भी कुछ खास देखने को नहीं मिली, बड़ा झटका ये की दो इन फार्म खिलाड़ी आज बाहर हैं। दुसरी और इंग्लैंड टीम जो दिग्गजों से भरी पड़ी है बस फार्म की तलाश में हैं। अगर एक भी खिलाड़ी इंग्लैंड की और से अच्छा खेल गया तो आस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी कर देगा। इंग्लैंड के पास खोने को तो कुछ है नहीं, लेकिन आस्ट्रेलिया से बहुत कुछ छिन सकता है। इंग्लैंड चाहेगा की वो जीत के साथ अपने घर वापसी करे। इंग्लैंड की और से स्पिन और तेज गेंदबाजो का मिलाजुला सा काम रहा है। Read Also: BSNL अपने ग्राहकों के लिए लेकर आ रहा है दिवाली पर डबल धमाल ऑफर लेकिन आस्ट्रेलिया के पास भी गेंदबाजी दमदार है तो उसके सामने चैस करना इंग्लैंड के सामने कठिन रहने वाला है और खास बात ये की इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज इस विश्व कप में चल नहीं रहा। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा है।