Eng vs SL Live: इंग्लैंड विश्व कप 2023 में एक और हार की और
Oct 26, 2023, 18:15 IST
England vs Sri Lanks Live Match: जिस हिसाब से इंग्लैंड टीम खेल रही है, इसे देखते हुए तो ऐसा लग रहा है जैसे किसी टीम ने पहली बार ही खेलना शुरू किया है। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match Point Table(ब्यूरो): इंग्लैंड की टीम की ये हालत पहली बार देखने को मिली है। एक से बढ़कर एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल है, लेकिन कोई भी चल नहीं रहा। पुरी की पुरी इंग्लैंड टीम 33 ओवर में ही 156 रनों पर आल आउट हो गई। इंग्लैंड टीम (Eng vs SL Live)का इस बार के विश्व कप में बड़ा ही साधारण से खेल देखने को मिला है। इंग्लैंड अपना 5 वां मैच खेल रही है और अभी तक केवल एक ही मैच जीत पाई है। आज श्रीलंका की और से जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली है। Read Also: Health News : कैंसर के मुकाबले 3 गुना ज्यादा जान ले रही ये बीमारी, आंकड़े आए सामने इंग्लैंड को शुरू अच्छी मिली, अपना पहला विकेट 41 रन पर गंवाने के बाद पुरी की पुरी इंग्लैंड टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर कर रह गई। श्रीलंका के,गेंदबाजों कि इस मैच में जबरदस्त दबदबा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बनाए 33 ओवर में 156 रन और श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 157 रन। 157 रनों का पिछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और 68 रनों पर 2 विकेट गंवा चुका है।हारने वाली टीम के लिए विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए वापसी करने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। भारत 5 में से 5 मैच जीत पहले स्थान पर बना हुआ है। दुसरे नंबर पर आता है साऊथ अफ्रीका जो आजकल 400 से कम में डील ही नहीं कर रहा। 5 में से 4 मैच जीतकर, Read Also: Karnal News : करनाल के मशहूर ज्वेलर्स के घर में घरेलू नौकर ने लगभग 90 लाख रुपए की चोरी को दिया अंजाम इसके बाद नंबर आता है अपने 5 में से 4 मैच जीतने वाले नयूजीलैंड। इन 3 टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। इसके बाद चौथे नंबर की जंग में आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान,इंग्लैंड बने हुए हैं।आज होने वाला मुकाबला जीतना इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों के लिए ही जरूरी है। लाइव स्कोर देखने के लिए बनें रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।