Dainik Haryana News

England vs Bangladesh Live: इंग्लैंड़ की दुसरे मैच में अच्छी वापसी, बांग्लादेश को जीत के लिए पार मिला बड़ा लक्ष्य

 
England vs Bangladesh Live: इंग्लैंड़ की दुसरे मैच में अच्छी वापसी, बांग्लादेश को जीत के लिए पार मिला बड़ा लक्ष्य
ENG vs BAN World Cup 2023 Match: आज सुबह ही विश्व कप 2023 का सातवां मैच ठीक 10.30 बजे शुरू हुआ। जहां बांग्लादेश अपना पहला विश्व कप का मैच जीत चुकी है तो इंग्लैंड़ ने हार के साथ शुरूआत की है। टास जीता बांग्लादेश(England vs Bangladesh) ने और पहले गेंदबाजी को चुना। Dainik Haryana News: World Cup Match Today(चंडीगढ़): इंग्लैंड़ की और से पारी की शुरूआत करने आए डेविड मलान और जॉनी बे्रस्टो। इंग्लैंड़ (England vs Bangladesh)की और से दोनों ही ओपनर ने अच्छी शुरूआत टीम का दिलाई। 115 रनों इंग्लैंड़ का पहला विकेट जॉनी बे्रस्टो 52 के रूप में गिरा। इसके बाद एक लंबी साझेदारी देखने को मिली और डेविड मलान ने 140 रनों की पारी खेली। जो रूट ने 82 रा बनाए। इसके बाद आने वाले बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन इंग्लैंड़ इससे पहले रनों का पहाड़ खड़ा कर चुका था। Read Also: Navratri Date : इन नवरात्रि कर लें ये काम, मां दुर्गा करेंगी धन की वर्षा इंग्लैंड़ की और से पहले 3 बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। जहां लग रहा था कि इंग्लैंड़ बड़ी ही आसानी से 400 रनोें के पार कर जाएगा, वहां बांग्लादेश के गेंदबाजों ने विकट चटकाते हुए वापसी करनी शुरू की। इसके बाद आगे आने वाले इंग्लैंड़ का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों से ऊपर का स्कोर नहीं बना पाया। एक के बाद एक विकेट गिरते गए, लेकिन इंग्लैंड़ को इससे कोई घबराने की बात नहीं थी, उनका टाप आर्डर पहले ही अपना काम कर चुका था। इंग्लैंड़ का स्कोर पहले ही 300 के पार जा चुका था। बाकी जो रन बन रहे थे वो बोन्स ही था। इंग्लैंड़ ने पहली पारी में 364-9 रनों का पहाड़ बांग्लादेश के लिए खड़ा किया है। Read Also: Children Care Tips: अपने बच्चों को बनाना है तेज तरार तो शुरू से ही सिखाएं ये बातें इंग्लैंड़ के कुछ इस प्रकार से हुआ विकेट का पतन 115-1, 266-2, 296-3, 307-4, 307-5, 327-6, 334-7, 352-8, 362-9. बांग्लादेश की और से सोरिफ़ुल इस्लाम ने 3 और मेंहदी हसन ने 4 विकेट च्टकाए, बाकी दो गेंदबाजों का एक एक विकेट मिला। बांग्लादेश का जीत के लिए 365 रन चाहिए।