Dainik Haryana News

आश्रम को भी पीछे छोड़ देगी mx player की ये धाकड़ वेब सीरीज

 
आश्रम को भी पीछे छोड़ देगी mx player की ये धाकड़ वेब सीरीज
New Web Series : आज के समय में बहुत सी ऐसी वेब सीरीज हैं जो रिलीज हो चुकी हैं। आश्रम वेब सीरीज जो काफी दिन पहले आई थी उसे देखने के बाद लोगों में मदहोशी छा गई थी। आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आश्रम को भी पीछे छोड़ देगी। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News, New Web Series On Mx Player (ब्यूरो) : एम एक्स प्लेयर पर बहुत सी ऐसी वेब सीरीज मिलती हैं जिसे एक बार देखने के बाद लोग बार बार उन्हें देखना पसंद करते हैं। आश्रम के बाद तो लोगों को एम एक्स प्लेयर ने मानों पागल ही कर दिया हो। आश्रम आने बाद लोगों ने एम एक्स प्लेयर पर आने वाली सभी वेब सीरीज को देखना शुरू कर दिया था। READ ALSO :Haryana Latest News : हरियाणा की 13 कॉलोनियां हुई वैध, 100 करोड़ रूपये की आएगी लागत अगर अब भी एम एक्स प्लेयर आपके सिर चढ़कर बोलता है तो ऐसी ही एक वेब सीरीज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो धाकड़ है। 'ऐलो मिनी( aloe mini)' जहां तक वेब सीरीज की बात है यह एटीन प्लस बेस पर बनाई गई है जिसका मतलब केवल जवान लोगों के लिए ही इसे बनाया गया है। यह वेब सीरीज एम एक्स प्लेयर पर आप फ्री में देख सकते हैं। ये वेब सीरीज इतनी जबरदस्त है कि आप खुद ही बोल देंगे, आश्रम इसके आगे कुछ भी नहीं है। इस वेब सीरीज को लोगों ने इतनी बार देखा है कि लोग एम एक्स प्लेयर से जाने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस वेब सीरीज ने एम एक्स प्लेयर को ट्रेडिंग में ला दिया है। अगर आप भी वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आज ही इसे देख सकते हैं। READ MORE :2024 Holidays :ये रही साल 2024 की छुट्टियों की लिस्ट