Dainik Haryana News

Adipurush Movies Update: आदिपुरूष में हनुमान जी के डॉयलाग पर बड़ा बवाव

 
Adipurush Movies Update: आदिपुरूष में हनुमान जी के डॉयलाग पर बड़ा बवाव
Prabhas New Movies: आदिपुरूष रिलीज हो चुकी है और पहले दिन ही अच्छी खासी कमाई कर चुकी है। लेकिन इस फिल्म के डॉयलाग पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। सबसे ज्यादा बवाल मचा है हनुमान जी के डॉयलाग पर। Dainik Haryana News: #Adipurush Prabhas Movies(ब्यूरो): हनुमान जी लंका में जाकर डॉयलाग बोलते हैं। कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का आग, भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की। तेरी बुआ का बगीचा है, जो हमारी बहन को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे। और भी बहुत से विवादित डॉयलाग हैं जिन पर लोगों ने नाराजगी जताई है। सबसे महंगी फिल्मों में से एक आदिपुरूष के डॉयलाग पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन फिल्म केल लेखक मनोज मुंतिशर ने इस पर सफाई दी है। सफाई देते हुए मनोज मुंतिशर का कहाना है की हनुमान जी के डॉयलाग को ज्यादा भड़काने वाला नहीं लिखा गया है। Read Also: Gold Ka Bhav : सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट, चांदी ने पकड़ी रफ्तार उनके हर एक डॉयलाग को बहुत ही साधारण रखा गया है। बस उनमें थोड़ा बदलाव किया गया है। लेकिन देखने वालों का कहना है की पुरी की पुरी फिल्म ऐसे ही डायलाग से भरी पड़ी है। काफी छेड़छाड़ की गई है लगातार फिल्म के डॉयलाग पर सवाल उठ रहे हैं और माहौल गर्मा रहा है। सिर्फ हनुमान जी के ही नहीं सीता माता के डॉयलाग भी विवादों के घेरे में आ रहे हैं। सीता माता रावण की लंका में जाकर अशोक वाटिका में कहती हैं कि रावण तेरी लंका में इतना सोना नहीं के जानकी का प्रेम खरीद सके। इस पर भी बहुत से विवाद खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या रावण के पास सीता माता का प्रेम खरीदने के लिए और सोना होना चाहिए था। और भी बहुत से ऐसे ही विवादित डॉयलाग हैं जिन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। Read Also: Haryana News : हरियाणा के इस जिले में बनने जा रहा रिंग रोड लेकिन मोनज मुंतशिर ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा है की फिल्म मे इस तरह के डॉयलाग को जान बुझकर रखा गया है ताकी आज के लोग इससे जुड़ सके। उनका कहना है कि फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं रखा गया है जो विवादित हो। बस कुछ अलग किया गया है। इसमे विवादित जैसा तो कुछ नहीं है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है की मनोज अपनी गलती को लेकर माफी मांगे। आदिपुरूष से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए बनें रहे हमारे न्यूज चैनल के साथ।