Amrapali Dubey and Nirahua Dance Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ के डांस ने मचाया तहलका, बार-बार देख रहे है लोग वीडियो
Dec 20, 2023, 12:25 IST
Bhojpuri Dance Video :भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के शानदार प्रदर्शन से लाल यादव निरहुआ हमेशा चर्चा में रहते हैं। आज के समय में दिनेश लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है। Dainik Haryana News, Amrapali Dubey and Nirahua Ka Latest Dance(New Delhi) :जब भी उनका कोई गाना या फिल्म रिलीज होती है तो उसे देखने के लिए बहुत अधिक सख्या में लोगों कि भीड़ उमड जाती है। इस समया में निरहुआ आम्रपाली दुबे संग फिल्म मैं मायके चली जाऊगी की शूटिंग में लगे हुए हैं। https://youtu.be/xHLPLxrsU60 Read Also ;Manvi New Dance Video :इस हरियाणवी डांसर ने सपना चौधरी को दी चुनौती, किया ऐसा डांस सपना को भूल गए लोग आज हम इन दोनों के पुराने गाने की बात करने वाले हैं। निरहुआ आम्रपाली दुबे की एक फिल्म जय वीरू काफी समय पहले आई थी। इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे को लेकर कुछ गाने बनाए गए थे। अंजोर करे इंडिया में गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के चैनल पर आया था। Read More: New Launching : कल मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें कीमत इस गाने को आए हुए चार साल हो चुके हैं और अब तक इस गाने को साढ़े चार मिलियन के करीब लोगों देखा। कुल मिलाकर इसे सत्रह हजार लाइक मिले हैं। लेकिन इस गाने पर कमेंट की संख्या काफी कम है जो कि केवल चार सौ के आस पास है। जय वीरू फिल्म का सबसे अधिक चाहने वाला गाना अंजोर करे इंडिया में कुछ ज्यादा ही अच्छे तरीके से बनाया गया है। एक बार और लोगों को निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोडी को डांस करते देखने का मौका मिल गया है। दोनोंं कलाकारो ने बहुत ही शानदार डांस किया है।