Animal Box office Collection Day 20: एनिमल की कमाई पर 20 वें दिन कितना असर देखने को मिला शाहरुख की डंकी का
Dec 21, 2023, 12:00 IST
Animal vs Dunki: एनिमल को बाक्स आफिस पर आए आज तीसरा सप्ताह होने को आया, लेकिन कमाई के मामले में ऐसा लग रहा है मानों आज ही आई हो। रणबीर कपूर की एनिमल जहां एकेली धमाकेदार कमाई कर रही थी अब उसके लिए चुनौती लेकर आई है शाहरुख खान की डंकी। पहले दिन डंकी का कितना असर एनिमल की कमाई पर देखने को मिला जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: Animal Total 20 Days Box office Collection(ब्यूरो): एनिमल ने पिछले 20 दिनों में सैम बहादूर को पुरी तरह से पछाड़े रखा था, लेकिन अगले आने वाले दिन एनिमल के लिए इतने आसान रहने वाले है नहीं। विकी कौशल शाहरुख खान के साथ मिलकर अपनी सैम बहादूर का बदला लेने वापसी कर चुके हैं। डंकी ने पहले दिन बाक्स आफिस पर बंपर कमाई कर दिखा दिया की वो आ चुकी है एनिमल को टक्कर देने।