Dainik Haryana News

Animal Box office Collection Day 6: छठे दिन ही एनिमल ने पछाड़ा टाइगर 3 को, बंपर कर रही कमाई

 
Animal Box office Collection Day 6: छठे दिन ही एनिमल ने पछाड़ा टाइगर 3 को, बंपर कर रही कमाई
Animal Box office Collection: रणबीर कपूर की एनिमल छाई हुई है। देश हो यां विदेश दोनों ही मामलों में बड़ी फिल्मों को पटखनी दे चुकी है। टाइगर 3 जैसी फिल्म को एनिमल ने पहले 6 दिनों के अंदर ही पछाड़ दिया। अभी तो सप्ताह का एक दिन बाकी है। फिल्म की कमाई को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि फिल्म की कमाई कहाँ तक जाने वाली है। Dainik Haryana News: Animal Total Box office Collection(नई दिल्ली):एनिमल को रिलीज हुए आज 7 वां दिन है और कमाई के मामले में तो पूछो ही मत। एनिमल पहले सप्ताह के पुरे होने से पहले ही 300 करोड़ को पास कर चुकी है। जहाँ एनिमल ने पहले 6 दिन में ही 300 करोड़ के आंकड़े को देश में पुरा किया है तो Aninal World Wide Collection के मामले में 500 करोड़ को पार कर लिया है। 100 करोड़ के बजट से बनी एनिमल अपना बजट 2 दिन के अंदर ही पार कर चुकी थी। Read Also: New Electric Vehicle Policy : इस राज्य में लागू होने जा रही नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, चेक करें नए नियम एनिमल की 6 दिन की कमाई रणबीर कपूर और बाबी देओल की एनिमल को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। पहले दिन 1 दिसंबर को एनिमल ने 64 करोड़ की कमाई करी थी, 2 दिसंबर को एनिमल ने 67 करोड़ की कमाई करी, तीसरे दिन 3 दिसंबर को फिल्म ने 72 करोड़ की बंपर कमाई कर डाली, चौथे दिन 4 दिसंबर को 44 करोड़, 5 दिसंबर को अपने पांचवे दिन 38 करोड़, 6 दिसंबर को छठे दिन 32 करोड़ की कमाई करी। Read Also: Unlucky Plants : घर में कभी ना लगाएं ये 5 पौधे, हो सकते हैं कंगाल आज सप्ताह का अंतिम दिन है। सप्ताह के पहले 6 दिन के अंदर ही एनिमल 314 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है। एनिमल का कलेक्शन कहाँ तक जाने वाला है इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है।