Dainik Haryana News

Best Funny Jokes:जीवन में हमेशा हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए

Latest Funny Jokes: जब भी मौका मिले खुलकर हंसना चाहिए और अपने जीवन को शान से जीना चाहिए।
 
Best Funny Jokes:जीवन में हमेशा हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए

Dainik Haryana News: Haryanvi Funny Jokes(ब्यूरो):  जब तक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी वह चिताओं से मुक्त रहेगा और उसका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा। अगर व्यक्ति हर समय चिंता से गिरा रहेगा तो धीरे-धीरे उसकी सेहत पर इसका बुरा असर पड़ने लगेगा, इसीलिए तो कहते हैं दोस्तों जीवन में हमेशा हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए और चिंता को लात मार देनी चाहिए। हमारे चैनल के साथ जुड़ी और 500 से भी ज्यादा फनी जोक्स का मजा लीजिए। 

1. रानी:- बाबा मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है। 
रिश्ते में प्यार बढ़ाने का कोई उपाय बताओ !
बाबा जी - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो। 
रिश्ते में पहले जैसा प्रेम आ जाएगा !

Read Also: उर्फी जावेद को किसने मारा मुक्का, जानें क्यों

2. चिंटू - जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन
इंसान रईस बनता जाता है…!
पिंटू - वो कैसे…?
चिंटू - बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आंखों में
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं।

3. नए साल पर हस्बैंड से wife - क्या गिफ्ट दूं?
हस्बैंड - तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानो यही काफी है.
Wife - नहीं मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।

Desi Chutkule

4. सोहन - सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है.
सर- कौन सा सवाल है बेटा
सोहन - पहले बताइए आप मारेंगे नहीं। 
सर- अरे नहीं बेटा
सोहन - सर छोटी abcd बड़ी ABCD से कितने साल छोटी है?
और फिर बस उसे मुर्गा बनना पड़ा।

Read Also:  फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने

5. एक ताऊ अपने ससुराल गया…
सास ने सात दिन तक उसे…
पालक का साग खिलाया…
फिर आठवें दिन सास ने पूछा- बेटा क्या खाओगे?
ताऊ - आप बस खेत दिखा दो,
मैं खुद चर आऊंगा।

6. बीवी - सुनते हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगी.
पति देव (माथा पीटते हुए)- हे भगवान और मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रहा था।

7. राजू प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को गोद में उठा लिया…
बीवी - क्या गुरुजी ने रोमांस करने के लिए कहा है?
राजू - नहीं रे पगली, उन्होंने तो कहा है…
अपने दुख खुद उठाओ।