Big Boss 17: तहलका के बाहर होने के बाद बिग बास से नराज हुई उनकी फैमली
Dec 2, 2023, 19:28 IST
Tehelka Frank out of Big Boss House: तहलका फ्रैंक के बाहर होने से उनके चाहने वालों और उनके परिवार वालों को बिजली के झटके से भी तेज झटका लगा है। तहलका के बाहर होने से उनके परिवार का रियेक्शन भी सामने आया है। खास कर उनकी पत्नी बिग बॉस से काफी नाराज नजर आई हैं। Dainik Haryana News:Sunny Arya out of Bigg Boss House(चंडीगढ़):तहलका फ्रैंक सही सनी आर्य को Big Boss से बाहर निकाल दिया गया है। बिग बॉस 17 में घमासान मचा हुआ है। हर विकेंट के वार तक पहुंचते-पहुंचते एक नया बखेडा खडा हो रहा है। तहलका के बाहर होने की बड़ी वजह है उनकी फिजिकल फाइट। पिछले सप्ताह अभिषेक और तहलका के बीच फिजिकल फाइट (Physical fight between Abhishek and Tehelka)देखने को मिली थी, जिसके बाद तहलका को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। हर बार विकेंट का वार कुछ ना कुछ नया बवाल लेकर आ रहा है। Read Also: Vingajoy Earbuds Launched : सिर्फ इतने रूपये में मिल रहे धाकड़ ईयरबड्स, कमाल की है आवाज सनी आर्य उर्फ तहलका को बिग बॉस हाऊस से बाहर निकालने पर उनकी पत्नी दीपिका का रिएकशन सामने आया है। पत्नी दीपिका ने पति सनी आर्य के बिग बॉस हाऊस से बाहर निकालने पर कहा की उनहोंने वीडियो देखी है, वीडियो में ऐसा कुछ नहीं हुआ है कि उनको बाहर ही निकाल दिया जाए। ऐसा नहीं हुआ की किसी का गला ही दबा दिया हो बस एक टी सर्ट ही तो पकड़ी है। बताया जा रहा है कि फिजिकल एक्टिववीटी करने पर सनी को बाहर निकाला गया है। अब कोई किसी को बार-बार पर्वोक करता है तो बंदे को कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ेगा। घर के अंदर ऐसा तो नहीं की क़ोई किसी को बार-बार परेशान करे और कोई रिएकशन ना दे। मैने भी वीडियो देखी है और वीडियो में बस एक टी सर्ट ही तो पकड़ी है, ये तो कोई फिजिकल एक्टिवीटी नहीं है। Read Also: Anju Nasrullah: पाकिस्तान से आई अंजू ने नसरुल्ला से मारपीट के खोले राज अगर सनी को इस वजह से बाहर किया गया है तो पहले अभिषेक को इस बारे में सोचना चाहिए था। अगर कोई आपके दोस्त को कुछ कहेगा तो आप किस हद तक बर्दाश्त कर सकते हैं। दोस्ती दिल से होती है। अभिषेक को भी इस बारे में सोचना चाहिए था।