Dainik Haryana News

Bollywood News: आज भी चलता हैं , इनके इश्क का चर्चा

 
Bollywood News: आज भी चलता हैं , इनके इश्क का चर्चा
Dainik Haryana News: Entertainment: हम बात कर रहे हैं । बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमिताब बच्चन और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा की । जिनके इश्क की बातें आज भी चलती हैं ।बॉलीवुड की इस जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था ।     धीरे-धीरे नजदीकियां बढी, और प्यार में बदल गई । लेकिन इनका प्यार परवान न चढ़ सका। दोनों के नसीब में अलग होना लिखा था । होनी को कौन टाल सकता है Read Also:IRCTC दे रहा थाईलैंड घूमने का मौका, जानें कितने रूपये का है टूर पैकेज?    जब दुनिया को पता चला इनके इश्क का राज   इन्होंने बहुत सी फिल्मों में एक साथ काम किया । दो अनजाने फिल्म में पहली बार ये जोड़ी पहली बार नजर आई। जो लोगों को बहुत पसंद आई । इनके इश्क की भनक लोगों को तब लगी जब फिल्म गंगा की सौगंध के सेट पर अमिताभ (Amitab Bachchan) सबके सामने रेखा (Rekha) के लिए एक आर्टिस्ट से भीड़ गऐ। तब लोगों की नजर इन पर पड़ी ।   Read Also: Diesel-Petrol Rates : डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर आया नया अपडेट, क्या कम हुए रेट?   कहां मिलते थे दोनों     दुनिया की नजरों से छुपकर दोनों दोस्त के बंगले पर मिलते थे । लेकिन धीरे-धीरे ये बात सबके सामने आने लगी ।जो जया बच्चन(Jaya Bachchan) तक भी पहुँच गई । जया ने रेखा से हुई खास मुलाकात में साफ कह दिया कि वो अपने पति को नहीं छोड़ेंगी । इस मुलाकात के बाद इस प्रेम कहानी का अंत हो गया । Disclaimer Dainik Haryana News इस बात की पुष्टि नहीं करता