Captain Miller Collection Day 4:अपने चौथे दिन भी कमाल कर रही धनुष की कैप्टन मिलर
Dhanush Movie Captain Miller: इन दीनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ की कई फिल्में धमाल मचा रही है और उनमें से एक है कैप्टन मिलर जो अपने चार दिनों में भारत और वर्ल्ड वाइड के मामले में जबरदस्त कमाई करती नजर आई है।
Dainik Haryana News: Dhanush New Movie(चंडीगढ़): धनुष की कैप्टन मिलर फिल्म में लीड रोल की बात करें तो उसमें धनुष, युवराज कुमार और सुदीप किशन नजर आए हैं। फिल्म को आज रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म के चार दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। धनुष की कैप्टन मिल अंग्रेजी राज्य पर आधारित है और राजा महाराजाओं के राज्य पर फिल्म को दर्शाया गया है।
धनुष की कैप्टन मिलर अपने चौथे दिन भी अच्छी कमाई करने में सफल रही, फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है जिसकी वजह से बटन मिलर को काफी प्यार मिल रहा है। कैप्टन मिलर की टक्कर महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम और हनुमान से है। दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती नजर आई है, लेकिन कप्तान मिलर इन बड़ी फिल्मों के होते हुए भी अच्छी कमाई करने में अब रही है।
Read Also: फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने
कैप्टन मिलर के चार दिन की कमाई का चार्ट
कैप्टन मिलर ने अपने पहले दिन रिलीज डेट को 9.80 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की,
फिल्म ने दूसरे दिन भी 8 करोड़ की शानदार कमाई की,
तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली और फिल्म ने 8 करोड़ 54 लख रुपए की कमाई की,
कैप्टन मिलर ने अपने चौथे दिन 6 पॉइंट 95 करोड़ की कमाई की,
अपने चार दिन की कमाई के साथ कैप्टन मिलर की कुल कमाई 34 करोड रुपए पहुंच चुकी है। बात करें कैप्टन मिलर के दुनिया भर की कमाई की तो वह 50 करोड़ तक पहुंच चुकी है।