Comedy Jokes: पति-पत्नी, जीजा-साली, संता-बंता, ताऊ-ताई के मजेदार जोक्स
Oct 27, 2023, 11:02 IST
Haryanvi Funny JOkes: पति-पत्नी, जीजा-साली, संता-बंता, ताऊ-ताई के मजेदार जोक्स हम आपके लिए लेकर आए है। इन फनी जोक्स को पढ़ते ही सारी चींता पल भर में दूर हो जाएगी। मजेदार फनी जोक्स जो आपको हंसाने गुदगुदाना आ रहे हैं। Dainik Haryana News: Tranding Funny Jokes(चंडीगढ़): दोस्तो जीवन में वयक्ति कुछ साथ नहीं लेकर जाता, बस साथ लेकर जाता है अपने अच्छे कर्म और वो पल जो उसने हंसकर मुसकुराते हुए गुजारे हैं। इसलिए किसी से बैर विरोध मत रखों सभी से दोस्ती बना के रखों। खुद भी हंसते रहा और अपने दोस्तो को भी हंसाते रहो। हंसते हुए मुसकुराते हुए चेहरे बड़े ही अच्छे लगते हैं। ऐसे फनी जोक्स लेकर आए हैं जीनको पढ़ते ही आप हंसी रोक नहीं पाएंगे। अपने दोस्त रिशतेदारों के साथ भी शेयर करें। 1. Husband- wife हाथ पकड़े बाजार में घूम रहे थे, उन्हे देख कर दोस्त बोला इतने साल बाद भी इतनी मोहब्बत, इसका राज क्या है। Husband:- वो भाई कैसी मोहब्बत, हाथ छोड़ते ही दुकान में घुस जाती है। Read Also: Indian Railway Recruitment : रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती 2. बाइक पर सामान बेचने वाला सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? रामू:- नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड़ प्यार नहीं करते, साला आज पाउडर लगा देंगे तो कल साला fogg मांगेगा, बेचने वाले को चक्कर आ गया।