Dainik Haryana News

Deepika Padukone: शादी के 5 साल बाद क्या दीपिका पादुकोण सच में कर रही हैं बेबी प्लान?

Deepika Padukone Photo : हाल ही दीपिका पादुकोण ने अपनी अपनी फिल्म फाइटर की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की है। आइए जानते है दीपिका पादुकोण ने क्या कहा 
 
Deepika Padukone: शादी के 5 साल बाद क्या दीपिका पादुकोण सच में कर रही हैं बेबी प्लान?

Dainik Haryana News,Deepika Padukone Viral Video(चंडीगढ़): बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की शुटिंग पुरी हो चुकी है। यह फिल्म 25 जनवरी को आपको सिनेमाघरों में देखने को मिल जाएगी। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह और रणवीर उस दिन का इंतजार कर रहें हैं, जब वह अपनी फैमिली शुरू करेंगे। इस इंटरव्यू में दीपिका ने फैमिली प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की है।

READ ALSO :http://dainikharyananews.com/entertainment/entertainment-उर्फी-जावेद-को-किसने-मारा-मुक्का-जानें-क्यों/cid13060830.htm

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने वोग सिंगापुर को एक इंटरव्यू दिया है। जहां दीपिका पादुकोण ने कहा है कि मुझे और रणवीर को बच्चे बहुत पसंद है। हम उस दिन का इंतजार कर रहे है जब हम अपनी फैमिली शुरू करेंगे। दीपिका ने अपने परिवार के बारे में भी कुछ बातें की उन्होंने कहा कि मैं जिन लोगों के साथ बड़ी हुई,उनसे अब मिलती हूं- मेरी आंटी,अंकल,फैमिली फ्रेंडस-वे हमेशा कहते है कि बिल्कुल नहीं बदली। यह परवरिश के बारे में बहुत कुछ कहता है।

इस इंडस्ट्री में पैसों और फेम के साथ बढ़ना बहुत आसान है। लेकिन घर पर मुझे कोई सलेब्रिटी की तरह ट्रीट नहीं करता हैं। मैं घर पर बहन और बेटी पहले हूं। मैं इसे बदलना भी नहीं चाहती। मेरी फैमिली ने मुझे जमीनी रखा और मैं और रणवीर उम्मीद करते है कि यही सब हमारे बच्चों में भी हों।

READ MORE :http://dainikharyananews.com/entertainment/entertainment-कियारा-को-अपना-बनाने-सिदार्थ-मलहोत्रा-की/cid13060956.htm

दीपिका पादुकोण की फिल्में(Deepika Padukone's movies):

दीपिका पादुकोण के काम की बात करें तो शादी के बाद दीपिका बड़े बड़े प्रोजेक्टस में व्यस्त हो गई थी। पठान में फुल फ्लैज रोल और जवान में कैमियो रोल के बाद एक्ट्रेस अब सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टेड एरियल एक्शन फिल्म  फाइटर में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण,ऋतिक रोशन के साथ नजर आई। फाइटर फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।