Dunki Box office Collection Day 4: डंकी के लिए रविवार रहा शानदार, कमाई में दिखा जबरदस्त उछाल
Dec 25, 2023, 10:32 IST
Dunki Full Movie: डंकी नाम से ही समझ में आता है की ये फिल्म किस पर बनी है। पिछले 4 दिन में डंकी के रिव्यू अच्छे रहे हैं। शाहरुख खान की एक और फिल्म इस साल दमदार ओपनिंग कर चुकी है। जहां शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में कमी देखने को मिली थी तो फिल्म के लिए शनिवार और रविवार अच्छा रहा। डंकी विदेश यात्रा पर बनी है। फिल्म में इमोशन, एक्शन, फन सब कुछ देखने को मिला है जिससे दर्शक काफी खुश नजर आए हैं। Dainik Haryana News: Shahrukh Khan New Film Dunki(चंडीगढ़):डंकी शाहरुख खान की पहली 2 फिल्म जवान और पठान के जीतना पहले दिन नहीं कमा पाई, लेकिन फिल्म के रिव्यू कुछ ऐसे हैं की डंकी को इन दोनों से अच्छा बताया जा रहा है। जहां डंकी प्रभास की सालार को चौथे दिन जबरदस्त टक्कर देती नजर आई है। लंबे समय से डंकी का इंतजार किया जा रहा था। डंकी अपने बजट के हिसाब से अच्छी कमाई कर रही है। Read Also: Israel-Hamas War : गाजा की जंग भारत के करीब, अरबों डॉलर का बिजनेस दांव पर शाहरुख खान की दमदार ऐक्टिंग की लोग तारीफ करते नजर आए हैं। विकी कौशल ने फिल्म में अच्छा किरदार निभाया है।