Entertainment: कियारा को अपना बनाने, सिदार्थ मलहोत्रा की निकली बारात
Feb 4, 2023, 18:15 IST
Dainik Haryana News: Bollywood News: Sidharth Malhotra और Kiara Advani बॉलीवुड की यह फेमस जोड़ी सात फेरों के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था। कियारा अपनी फैमली के साथ जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी जैसलमेर के लिए दिल्ली से निकल पड़े हैं। ब्लैक लुक के साथ निकले Sidharth Malhotra Read Also: Pathan Movie : 10वें दिन भी बवाल मचा रही ‘पठान’, जानें कितनी की कमाई सिद्धार्थ मल्होत्रा अब शादी के बंधन में बंधने के लिए निकल पड़े है। फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग खतम करने के बाद अब वो अपने जीवन में नया मिशन शूरू करने जा रहे हैं। मल्होत्रा जी कियारा अडवानी को लेने आल ब्लैक लुक में निकल पड़े हैं। गाड़ी में बैठने के बाद पेपराजी को स्माइल के साथ निकल पड़े है। उनकी इस स्माइल के लाखों फेंस दिवाने हो गए हैं। Read Also: Ration Card Rules Change : फ्री राशन वालों के लिए बड़ी खबर, कल से बदल जाएंगे से नियम Sidharth Malhotra औरKiara Advani की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ पैलेस में होने जा रही है। बस अब इंतजार है, इनके शादी के बंधन में बंधने का और इनकी शादी में आने वाले मेहमानों का। पता चला है कि इनकी शादी में साउथ सुपरस्टार रामचरण(R amcharan), ईशा अंबानी ( Isha Ambani)तथ शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) समेत कई सुपरस्टार के आने की खबर आ रही है। Sidharth Malhotra, Kiara Advani Wedding Day 6 फरवरी सोमवार को ये दोनो एक दुसरे के होने जा रहे हैं.